Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जींद में गजब का खेल; सीएससी संचालक ने पति के जिंदा होते हुए भी बनवा दिया विधवा पेंशन

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 10:46 AM (IST)

    जींद के हरनामपुरा गांव में सीएससी संचालक पर फर्जी कागजात से विधवा पेंशन बनवाने का आरोप लगा है। दीपक नामक संचालक ने जसवीर और उसकी पत्नी कांता से 40 हजार रुपये लेकर कांता की विधवा पेंशन बनवा दी जबकि जसवीर जीवित है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

    Hero Image
    फर्जी कागजात पर पेंशन बनवाई, सीएससी संचालक पर केस दर्ज

    जागरण संवाददाता, जींद। हरियाणा के जींद जिले के गांव हरनामपुरा में फर्जी कागजातों पर बुढ़ापा व विधवा पेंशन बनाने व 40 हजार रुपये लेने पर पुलिस ने सीएससी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। सीएससी संचालक ने पति के जिंदा होने के बावजूद महिला को विधवा दिखा दिया और उसकी पेंशन बनवा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव हरनामपुरा निवासी जसवीर ने कहा कि वह और उसकी पत्नी कांता दोनों अनपढ़ हैं। वर्ष 2021 में गांव हरनामपुरा निवासी दीपक उर्फ फौजी आया और उसने बताया कि उसकी नरवाना तहसील में सीएससी है। उसके वोटर कार्ड में 60 साल की उम्र है, इसलिए वह दोनों की पेंशन बनवा देगा।

    इसके लिए 40 हजार रुपये देने होंगे। उसकी बातों में आकर उसने 40 हजार रुपये दे दिए और उनकी पेंशन शुरू हो गई। इसी बीच में गांव की आंगनबाडी वर्कर उनके घर पर आई और मेरा मृत्य प्रमाण पत्र मांगा।

    आंगनबाड़ी वर्कर ने बताया कि कांता की बुढ़ापा पेंशन नहीं बल्कि आरोपित ने फर्जी कागजात तैयार करके विधवा पेंशन बनवाई हुई है। उसने आरोप लगाया कि नरवाना में फर्जी पेंशन बनवाने का मामला पूरे जोरों पर है। इसलिए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस ने सीएससी संचालक गांव हरनामपुरा निवासी दीपक उर्फ फौजी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।