Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेलवे हॉल्ट का निर्माण कार्य हुआ शुरू, निगरानी कमेटी चेयरमैन ने किया निरीक्षण

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 25 Nov 2018 10:17 PM (IST)

    संवाद सूत्र, उचाना : बड़ौदा गांव के लोगों के साथ-साथ आस-पास के गांवों के लोगों की बड़ौदा

    रेलवे हॉल्ट का निर्माण कार्य हुआ शुरू, निगरानी कमेटी चेयरमैन ने किया निरीक्षण

    संवाद सूत्र, उचाना : बड़ौदा गांव के लोगों के साथ-साथ आस-पास के गांवों के लोगों की बड़ौदा में रेलवे हॉल्ट निर्माण की मांग पूरी हो गई। रेलवे हॉल्ट निर्माण को लेकर नींव खुदाई का काम शुरू हो गया। निगरानी कमेटी चेयरमैन धर्मेद्र चहल ने हॉल्ट निर्माण का जायजा कार्यस्थल पर पहुंच कर लिया। चहल ने बताया कि विधायक प्रेमलता के निर्देश पर यहां पर शुरू हुए कार्य का निरीक्षण करने वो पहुंचे। जैन संतों का गांव होने के चलते यहां पर दूर-दराज से श्रद्धालु गांव में राष्ट्रीय संत मुनि मायाराम के गांव में आते है। रेलवे हॉल्ट की इस मांग को केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र ¨सह, विधायक प्रेमलता द्वारा पूरा करवाने का काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेयरमैन ने बताया कि दोनों तरफ प्लेटफार्म का निर्माण के लिए राशि मंजूर हो चुकी है। मनरेगा के तहत दोनों तरफ लाइन से काफी नीचे लेबल होने पर मिट्टी डलवा कर लेबल कर दिया गया था। अब जल्द ही प्लेटफार्म का निर्माण पूरा होने के बाद यहां पर पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव होने की उम्मीद ग्रामीणों को है। बड़ौदा के साथ-साथ भौंगरा, घोघड़िया, कालता, भौंसला, कसुहन सहित खापड़, बुडायन गांवों को भी इसके निर्माण का फायदा होगा।