सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का हुआ आयोजन
गोपाल विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम संयोजक व अंग्रेजी प्रवक्ता बलविद्र सिंह ने बताया कि प्रात कालीन वंदना सभा में धर्म एवं संस्कृति इतिहास भूगोल खेलकूद एवं सामयिक घटना चक्र से संबंधित प्रश्न पूछे गए।

जागरण संवाददाता, जींद : गोपाल विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम संयोजक व अंग्रेजी प्रवक्ता बलविद्र सिंह ने बताया कि प्रात: कालीन वंदना सभा में धर्म एवं संस्कृति, इतिहास, भूगोल, खेलकूद एवं सामयिक घटना चक्र से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय की कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के भैया-बहनों के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। पांच सत्रों में यह परीक्षा संपन्न हुई और सही जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की आचार्या सोनल मल्होत्रा के सहयोग से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य बलबीर सिंह ने इस सफल कार्यक्रम की प्रशंसा की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।