ISRO Recruitment Exam Scam: केरल पुलिस ने जींद से तीन लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक आठ की हुई अरेस्टिंग
तिरुअनंतपुरम में वीएसएससी परीक्षा के दौरान नकल करवाने के मामले में केरल पुलिस ने जींद जिले से तीन और युवकों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पांच लोगों को परीक्षा के दौरान केरल में ही पकड़ा गया था। अब इन आरोपितों को केरल पुलिस साथ लेकर जाएगी। अब प्रदेश के अन्य जिलों में भी जांच की जाएगी।

जींद, जागरण संवाददाता: तिरुअनंतपुरम में वीएसएससी परीक्षा के दौरान नकल करवाने के मामले में केरल पुलिस ने जींद जिले से तीन और युवकों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पांच लोगों को परीक्षा के दौरान केरल में ही पकड़ा गया था। अब इन आरोपितों को केरल पुलिस साथ लेकर जाएगी।
शनिवार को गिरफ्तार हुए लोगों में गांव धरोदी से लखविंद्र, फुलियां कलां से ऋषिपाल और काकदौड़ से दीपक शामिल हैं। इनके तार सीधे तौर पर परीक्षा से हुई नकल व फर्जीवाड़े से जुड़े हैं। इसको लेकर पिछले तीन दिन से केरल पुलिस जींद जिले में जांच कर रही है।
अब प्रदेश के अन्य जिलों में भी जांच की जाएगी। इसके लत पुलिस ने जींद के उचाना व नरवाना क्षेत्र के तीन और युवकों को काबू किया है। तीनों को अदालत में पेश कर पुलिस केरल ले जाएगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए युवक प्रश्न पत्र सोल्वर गिरोह से जुड़े हुए हैं। केरल पुलिस के निरीक्षक हीरालाल के अनुसार हरियाणा के अलग-अगल जिलों के युवकों ने परीक्षा दी थी। सभी की जांच की जा रही है।
पकड़े गए युवकों के यूं जुड़े हैं मामले से तार
हालांकि केरल पुलिस के अनुसार अभी मामले की जांच चल रही है और इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती, लेकिन सूत्रों का कहना है कि तीनों युवकों के तार इस मामले से सीधे जुड़े हैं। उचाना पुलिस सूत्रों के अनुसार विक्रम साराभाई स्पेश सेंटर परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रोिनिक उपकरणों से नकल करवाने में काकड़ौद गांव निवासी दीपक व सोनू की भूमिका रही है। दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सोनू अभी फरार है। केरल पुलिस को उसकी तलाश है।
काकड़ौद गांव निवासी दीपक पहले भी इलेक्ट्रोनिक उपकरणों से नकल करवाने के मामले में शामिल रहा है। तीन साल पहले दिल्ली हाईकोर्ट में ग्रुप-डी की भर्ती के दौरान उनको पकड़ा गया था। अभी यह मामला अदालत में चल रहा है। वहीं धरोदी गांव निवासी लखविंद्र दुर्जपुर गांव निवासी सोनू का रिश्तेदार है। सोनू को केरल पुलिस ने वहीं गिरफ्तार किया था।
सोनू लखविंद्र को अपने साथ केरल घुमाने के नाम पर ले गया था। सोनू के फोन की डिटेल व लखविंद्र की मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। फूलियां निवासी ऋषिपाल के दस्तावेज आरोपित अमित के पास मिले हैं। अमित ने आठ लाख रुपये परीक्षा हल करवाने के लिए कैथल जिला के चौसाला गांव निवासी एक युवक से बात की थी। इसी युवक के माध्यम से फुलियां कलां गांव निवासी ऋषिपाल की जान पहचान अमित से हुई। अब इनके तार आपस में जुड़ रहे हैं।
इनका कहना है
जींद जिले से तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभी मामले की जांच चल रही है, ऐसे में इनकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती। अब केरल ले जाकर पुलिस दूसरे आरोपितों के साथ इनसे पूछताछ करेगी। इसके बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर ही जांच आगे बढ़ाई जाएगी। -हीरालाल, निरीक्षक मेडिकल कालेज थाना तिरुअंतपुरम।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।