Jind Accident News: कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत
जींद के गांव भंभेवा के पास एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे सोनीपत के खानपुर कलां निवासी नरेंद्र की मौत हो गई। नरेंद्र के भाई जोगेंद्र ने पिल्लूखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने अज्ञात कार चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, जींद। गांव भंभेवा के निकट तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनीपत जिले के गांव खानपुर कलां निवासी नरेंद्र के रूप में हुई है।
गांव खानपुर कलां निवासी नरेंद्र ने पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई जोगेंद्र बुधवार को किसी काम के लिए जींद आया हुआ था। जींद से काम निपटाकर वापस खानपुर कलां जा रहा था। जब वह गांव भंभेवा के निकट पहुंचा तो तेज रफ्तार कार ने उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
घायल को नागरिक अस्पताल जींद में दाखिल करवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने आरोप लगाया कि अज्ञात कार चालक की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।