Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हेलो, मैं अमित शाह बोल रहा हूं...', गृहमंत्री बनकर जींद में एसपी रीडर को लगाया फोन; फिर क्या हुआ?

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 09:51 AM (IST)

    जींद में एक युवक ने गृहमंत्री अमित शाह बनकर एसपी के रीडर को फोन किया। रीडर को शक होने पर उसने अधिकारियों को सूचित किया। जांच में फर्जी कॉल का पता चलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और पहले किए गए फर्जीवाड़ों के बारे में जानकारी जुटा रही है। मामला गृहमंत्री से जुड़ा होने के कारण पुलिस सतर्कता बरत रही है।

    Hero Image
    गृहमंत्री अमित शाह बनकर एसपी रीडर के पास फोन करने वाला आरोपी गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जींद। हरियाणा के जींदगृहमंत्री अमित शाह बनकर एसपी के रीडर के पास फोन करने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले में कुछ भी खुलासा करने से मना कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक फर्जीवाड़ा करने में माहिर है। इसलिए पुलिस उससे पहले किए गए फर्जीवाड़े के बारे में पूछताछ की जा रही है। एसपी के रीडर रामनिवास ने सिविल लाइन पुलिस को शिकायत दी कि शुक्रवार को उनके पास मोबाइल पर फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को गृह मंत्री अमित शाह बताया।

    उसने एसपी से बात करवाने व किस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए, लेकिन फोन करने वाले व्यक्ति पर रीडर को शक हो गया और इसके बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित किया। नंबर की जांच के दौरान सामने आया कि गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर किसी ने फर्जी काल की है।

    इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपित तक पहुंची। हालांकि, पुलिस ने अभी तक आरोपित की पहचान का खुलासा नहीं किया है। एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि गृहमंत्री के नाम पर फोन किया गया था।

    आरोपित को हिरासत में लिया गया है। उससे पहले किए गए फर्जीवाड़े के बारे में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल गृहमंत्री से जुड़ा होने के कारण इस मामले में पूछताछ के बाद ही बता पाएंगे।