महाराणा प्रताप हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी में 25 को होगी पहली काउंसलिंग, वेबसाइट से ले सकते हैं पूरी जानकारी
महाराणा प्रताप हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी करनाल में बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर के लिए दाखिले शुरू हो गए हैं। पहली काउंसलिंग 25 अगस्त को होगी। अंजनथली में 94 और चांदसौली में 23 सीटें हैं। वीसी प्रोफेसर सुरेश मल्होत्रा ने बताया कि दाखिले के लिए वे ही छात्र पात्र हैं जिन्होंने कृषि विश्वविद्यालय की परीक्षा दी हो और यूनिवर्सिटी में आवेदन किया हो। अधिक जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
जागरण संवाददाता, जींद। महाराणा प्रताप हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी करनाल में बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। दाखिले के लिए प्रथम काउंसिलिंग 25 अगस्त को सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी।
यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर सुरेश मल्होत्रा ने बताया कि बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर चार वर्षीय कोर्स के लिए 25 अगस्त को विद्यार्थियों के दस्तावेज की प्रथम फिजिकल सत्यापित होंगी। इसी दिन साढ़े 12 बजे मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों की लिस्ट जारी होगी। बागवानी महाविद्यालय अंजनथली करनाल में 94 सीटों के लिए दाखिले होंगे। जबकि बागवानी महाविद्यालय चांदसौली अंबाला के लिए 23 सीटों पर दाखिले किए जाएंगे।
वीसी प्रोफेसर सुरेश ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से या परिसर में आकर प्राप्त की जा सकती है। जो भी विद्यार्थी दाखिला लेना चाहते हैं, वे अपने पूरे कागजात साथ लेकर आएं। दाखिला प्रक्रिया में केवल वे ही विद्यार्थी शामिल हो सकते है, जिन्होंने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा दी हो और विद्यार्थियों ने महाराणा प्रताप हार्टिकल्चर यूनिवर्सिटी करनाल के लिए आवेदन किया हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।