बारिश से पहले नरवाना नगर परिषद ने चलाया नालों का सफाई अभियान
नगरपरिषद द्वारा नालों का निर्माण किया गया है ताकि बरसाती पानी व गंदे पानी की निकासी हो सके। नालों की समय-समय पर सफाई न होने से वह कूड़ा-कर्कट से रूक जा ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, नरवाना : शहर में नगरपरिषद द्वारा नालों का निर्माण किया गया है, ताकि बरसाती पानी व गंदे पानी की निकासी हो सके। नालों की समय-समय पर सफाई न होने से वह कूड़ा-कर्कट से रुक जाते हैं। इससे गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाती और पानी सड़क पर खड़ा होने लगता है। नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल ने बारिश के सीजन को देखते हुए पहले ही नालों की सफाई करवाने का अभियान शुरू कर दिया है। सुशील भुक्कल ने बताया कि पूरे शहर में नालों की सफाई करवाई जाएगी। इससे बरसाती पानी व गंदे पानी की निकासी दुरुस्त हो जाएगी। इसके अलावा कई जगह नालों पर अवैध अतिक्रमण करने की शिकायत मिली हैं, वहां से अवैध अतिक्रमण हटवाया जाएगा। नालों पर अतिक्रमण हटने से सफाई कर्मचारी अच्छी तरह से सफाई कर सकेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कूड़ा-कर्कट को नालों में बहाने की बजाय डस्टबीन में डाले, ताकि नाले न रुकें।
राशन वितरण में गड़बड़ी पर डिपो धारक की सप्लाई रोकी, कारण बताओ नोटिस
जागरण संवाददाता, जींद : राशन वितरण में अनियमितता बरतने पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने शहर के वार्ड 29 के डिपो धारक रघुबीर की सप्लाई बंद कर दी है। डिपो धारक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। मंगलवार को राशन डिपो पर नरेश नाम का व्यक्ति राशन लेने के लिए आया था। जिसने डिपो धारक पर कम अनाज तोलने का आरोप लगाया। जिससे दोनों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद नरेश ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (डीएफएससी) को फोन कर शिकायत कर दी। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। डीएफएससी विरेंद्र कुमार ने विभाग के इंस्पेक्टर को जांच के लिए डिपो पर भेजा। जिसे देख कर डिपो धारक कांटा लेकर भाग गया था। डीएफएससी विरेंद्र कुमार ने बताया कि तोल में गड़बड़ी तो थी, चाहे उसका कारण तकनीकी हो या कोई और। जांच की जा रही है। डिपो धारक की सप्लाई रोक कर उससे जवाब मांगा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।