बांगर के किसानों ने दिल्ली टिकरी बॉर्डर के लिए किया कूच
उपमंडल कार्यालय के पास से दिल्ली के टिकरी बॉर्डर के लिए महिला युवाओं किसानों ने पैदल कूच किया। ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, उचाना : उपमंडल कार्यालय के पास से दिल्ली के टिकरी बॉर्डर के लिए महिला, युवाओं, किसानों ने पैदल कूच किया। यहां पर एकत्रित हुए किसानों, महिलाओं, युवाओं ने केंद्र, प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शनिवार को सर्व जातीय दाड़न खाप चबूतरा पालवां पर आयोजित बांगर के किसान सम्मेलन में दिल्ली के टिकरी बॉर्डर तक पैदल कूच करने का फैसला लिया था।
खाप महासचिव आजाद पालवां ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के सब्र की परीक्षा न ले। बार-बार तारीख पर तारीख सरकार न दे। किसानों की एक ही मांग है कि जो तीन कृषि कानून बनाए गए हैं उनको रद करे। केंद्र सरकार अगर इन्हें रद करना चाहती है तो हां कहें नहीं तो ना कहें। किसान तब तक अपना आंदोलन जारी रखेगा तब तक ये काले कानून रद नहीं होते हैं। सरकार जो कानून लेकर आई है वो पूरी तरह से किसान विरोधी है। आठ दिसंबर को देशभर में बंद इस बात का प्रमाण होगा कि पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है।
खाप महासचिव ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह का बयान आया है कि वो किसानों के लिए राजनीति भी छोड़ सकते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह भाजपा को छोड़ कर पूरी तरह से किसानों के साथ आएं तो हम उनका स्वागत करेंगे। सर छोटूराम के नाती वो हैं। उचाना से विधायक एवं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सरकार से समर्थन वापस लेकर किसानों के साथ आएं तो वो उनका स्वागत करेंगे।
इस मौके पर रघुबीर सिंह, जंगीर, कुलदीप ओम, वेदा करसिधु, बीरबल खेड़ी मंसानिया, कर्मसिह, बीरा घोघड़िया, टेकराम, सोना देवी हसनपुर, पूर्व जिला पार्षद सुरेंद्र देवी, मुकेश, रोशनी, लक्ष्मी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।