Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजरंग दल ने त्रिशूल दीक्षा शौर्य यात्रा निकाली

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 13 Sep 2021 08:28 AM (IST)

    विश्व हिदू परिषद बजरंग दल सफीदों नगर एवं मुआना प्रखंड के संयुक्त तत्वावधान में बजरंग दल त्रिशूल दीक्षा शौर्य यात्रा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बजरंग दल ने त्रिशूल दीक्षा शौर्य यात्रा निकाली

    संवाद सूत्र, सफीदों : विश्व हिदू परिषद, बजरंग दल सफीदों नगर एवं मुआना प्रखंड के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को खानसर चौक स्थित गीता विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में बजरंग दल त्रिशूल दीक्षा शौर्य यात्रा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता विश्व हिदू परिषद के नगर अध्यक्ष जयदेव माटा ने की व मुख्यातिथि गीता विद्या मंदिर सफीदों के अध्यक्ष जयप्रकाश गोयल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर भक्ति योग आश्रम के संचालक आयुर्वेदाचार्य डा. शंकरानंद सरस्वती मौजूद रहे। प्रांत संगठन मंत्री प्रेम शंकर मुख्य वक्ता के रूप में अपने ओजस्वी विचार रखें। वहीं बजरंग दल के प्रांत संयोजक सुशील चौधरी, विश्व हिदू परिषद के प्रांत मंत्री सुशील शास्त्री, विश्व हिदू परिषद रोहतक विभाग उपाध्यक्ष राधेश्याम चिल्लाना, जिला जींद के अध्यक्ष महेश मंगला व विहिप के जिला उपाध्यक्ष अरविद शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की। इसके अलावा विश्व हिदू परिषद तथा बजरंग दल के दायित्ववान वरिष्ठ अधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में बल, बुद्धि और शौर्य की त्रिवेणी बजरंग दल के नए व पुराने कार्यकर्ताओं ने हिदू समाज व राष्ट्र की रक्षा के लिए प्रतिज्ञा करते त्रिशूल दीक्षा प्राप्त की। दीक्षा समारोह के उपरांत शहर व मंडी के मुख्य मार्गों से युवाओं ने बाइकों पर सवार होकर शौर्य यात्रा भी निकाली।

    एसडीएम ने की गिरदावरी कार्य की पड़ताल

    संवाद सूत्र, सफीदों : एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करके गिरदावरी के कार्य की पड़ताल की। एसडीएम ने गांव कालवा, हाट, मोरखी, ऐंचरा कलां, पाजू खुर्द, बेरी खेड़ा, सिघाना व आफताबगढ़ के खेतों में पहुंचकर खरीफ फसलों की गिरदावरी की पड़ताल की। उन्होंने गांवों में भूमि के रकबे की जानकारी लेते हुए किसानों द्वारा खरीफ सीजन में बिजाई की गई फसलों की रिपोर्ट ली। इसके अलावा उन्होंने सिजरा से फसलों का मिलान किया व टैब पर अपलोड किए गए विवरण की जांच की।

    एसडीएम ने मौके पर तहसीलदारों व पटवारियों को फसल के मिलान के दौरान खामियां मिलने पर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे इन खामियों को अतिशीघ्र ठीक करके उन्हे रिपोर्ट करें। डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार गिरदावरी के माध्यम से एकत्रित आंकड़ों को आधार बनाकर ही किसानों के हित में नीतियां बनाती हैं। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग रबी और खरीफ फसलों को गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजता है। सरकार के निर्देश पर ही गिरदावरी रिपोर्ट में सही आंकड़ें आए इसके लिए ई- गिरदावरी प्रणाली अपनाई जा रही हैं। फसलों की ई गिरदावरी मौके पर जाकर आनलाइन होती है।

    उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसलों की गिरदावरी करते समय ध्यानपूर्वक फसलों का ब्योरा दर्ज करना सुनिश्चित करें।