Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों की सुविधा के लिए नए बस स्टैंड परिसर में लगेंगे एटीएम, अगले महीने आक्शन होने की उम्मीद

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2022 12:03 AM (IST)

    --अभी केवल पीएनबी ने रोडवेज अधिकारियों के पास भेजी एप्लीकेशन -एग्रीमेंट होने पर एक बैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    यात्रियों की सुविधा के लिए नए बस स्टैंड परिसर में लगेंगे एटीएम, अगले महीने आक्शन होने की उम्मीद

    --अभी केवल पीएनबी ने रोडवेज अधिकारियों के पास भेजी एप्लीकेशन -एग्रीमेंट होने पर एक बैंक दस साल तक बस स्टैंड परिसर में लगा सकेगा एटीएम बूथ फोटो: 6 जागरण संवाददाता, जींद: नए बस स्टैंड परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज द्वारा दो एटीएम बूथ लगवाए जाएंगे। इसके लिए अगले महीने रोडवेज द्वारा आक्शन करवाया जा सकता है। अभी पंजाब नेशनल बैंक द्वारा बस स्टैंड परिसर में एटीएम बूथ लगवाने के लिए रोडवेज अधिकारियों के पास एप्लीकेशन भेजी गई है। एक बैंक एक एटीएम बूथ लगवा सकता है। ऐसे में संभावना है कि अन्य बैंक भी बस स्टैंड परिसर में एटीएम बूथ लगाने को लेकर एप्लीकेशन भेज सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस स्टैंड परिसर में वैसे तो दो एटीएम बूथ ही लगाए जाने हैं, लेकिन अगर जगह खाली बची तो एक अतिरिक्त एटीएम और लगवाया जा सकता है। एग्रीमेंट होने के बाद बैंक अपना एटीएम बूथ दस साल तक बस स्टैंड परिसर में लगा सकता है। ऐसे में बस स्टैंड परिसर में एटीएम बूथ लगाए जाने पर यात्रियों को आसानी होगी। जरूरत पड़ने पर यात्री बस स्टैंड परिसर में एटीएम बूथ से रुपये निकलवा सकेंगे। पुराने बस स्टैंड पर था केवल एक एटीएम बूथ

    पुराने बस स्टैंड परिसर में केवल एक एटीएम बूथ था। वहीं नए बस स्टैंड परिसर में दो एटीएम बूथ लगाए जाने की योजना है। 32 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नया बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से लैस है। नए बस स्टैंड के प्रथम तल पर महाप्रबंधक कार्यालय व चालकों-परिचालकों के लिए डोर मैटरी जैसी सुविधाएं हैं। वहीं भूतल पर पुलिस चौकी, रेस्टोरेंट, संस्थान प्रबंधक कक्ष, पूछताछ कार्यालय व 15 दुकानें हैं। बसें खड़ी करने के लिए 18 बूथ बनाए गए हैं। बस स्टैंड परिसर में सात एकड़ जमीन बसों के खड़ा करने के लिए छोड़ी गई है। वहीं पांच एकड़ में वर्कशाप का निर्माण किया गया है। बस स्टैंड पर पार्किंग की व्यवस्था के अलावा प्रवेश द्वार और निकासी द्वार बनाए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए लगवाए जाएंगे एटीएम

    नए बस स्टैंड परिसर में यात्रियों के लिए एटीएम लगवाए जाएंगे। इसके लिए अगले महीने आक्शन करवाया जा सकता है। अभी केवल एक बैंक की ओर से एटीएम बूथ लगवाने के लिए एप्लीकेशन आई है। जैसे ही कुछ अन्य बैंकों की ओर से एप्लीकेशन आएंगी तो आक्शन करवाकर एटीएम बूथ लगवाने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

    --नरोत्तम शर्मा, संस्थान अधीक्षक, जींद बस स्टैंड।