Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैनिक कैंटीन 22 से खुलेगी, पहले बुकिग कराकर लेना होगा टोकन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 20 May 2020 09:23 AM (IST)

    बस अड्डे के पास फौजियों के बनी कैंटीन 22 मई से खुल जाएगी। ग्रोसरी का सामान व शराब लेने के लिए कार्डधारकों को पहले बुकिग करवाकर टोकन नंबर लेना होगा।

    सैनिक कैंटीन 22 से खुलेगी, पहले बुकिग कराकर लेना होगा टोकन

    जागरण संवाददाता, जींद : बस अड्डे के पास फौजियों के बनी कैंटीन 22 मई से खुल जाएगी। ग्रोसरी का सामान व शराब लेने के लिए कार्डधारकों को पहले बुकिग करवाकर टोकन नंबर लेना होगा। बुकिग 20 मई से हर कार्यदिवस पर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक फोन नंबर 01681245760 व 9467521275 पर होगी। रोज 80 टोकन दिए जाएंगे। सामान की बिक्री सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक ही होगी। बिना टोकन कैंटीन में किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंटीन मैनेजर ने बताया कि मुख्य गेट पर कैंटीन में प्रवेश के लिए कार्डधारकों को टोकन नंबर, आर्मी नंबर, पद व नाम बताना होगा। गेट पर कैंटीन कर्मचारी सभी ग्राहकों को सैनिटाइज व थर्मल स्कैनिग करेगा। नंबर आने तक फिजिकल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए सबको वेटिग एरिया में बैठना होगा। चेहरे पर मास्क लगाना सबके लिए अनिवार्य होगा। कैंटीन परिसर में गाड़ी व दोपहिया वाहन की एंट्री नहीं होगी। टोकन नंबर के हिसाब से ही अंदर सामान लेने के लिए एंट्री होगी। 65 साल से ऊपर के व्यक्ति अपने परिवार के सदस्य को आधार कार्ड या राशन कार्ड के साथ अंदर भेज सकते हैं। बुकिग करवाते समय ही सबको टाइम भी बता दिया जाएगा। इसलिए ग्राहक टाइम स्लॉट के हिसाब से पहुंचें तो उन्हें आसानी रहेगी।

    नकद नहीं, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान

    सामान खरीदने के बाद ग्राहकों को एटीएम डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना होगा। नकद राशि से भुगतान नहीं हो सकेगा। इसलिए सभी लोग अपना भुगतान के लिए कार्ड जरूर लेकर आएं। बिलिग भी पांच से छह फुट की दूरी पर होगी। एडीएलआरएस व नए कार्ड बनाने का काम सिर्फ बुधवार या शुक्रवार को दोपहर दो से चार बजे तक होगा।