Jind Accident News: जींद में एक और हादसे से मची चीख पुकार, सड़क हादसे बार-बार कुरेद रहे पुराने जख्म
हरियाणा के जींद में बार-बार हो रहे हादसे पुराने जख्मों को कुरदने का काम कर रहे। 10 युवाओं परिवार और कांवड से लोट रहे श्रद्धालुओं की मौत के बाद एक और बड़े हादसे ने पुराने जख्मों को ताजा कर दिया। जींद रोहतक हाईवे पर ट्रक-बस की टक्कर हो गई।

जींद, जागरण संवाददाता। जींद जिले में बार-बार सड़क हादसे पुराने मामलों को याद दिला देते हैं। पुराने मामलों को भूला नहीं पाते हैं, नए हादसे जख्मों को हरा कर देते हैं। शनिवार को गांव जैजैवंती के पास रोडवेज बस व ट्रक की टक्कर में एक की मौत हो गई, जबकि 50 के करीब घायल हो गए। इससे पहले भी जींद जिले में बड़े सड़क हादसे होते रहे हैं। कुछ ऐसा ही मंजर 25 सितंबर 2019 की रात को हुआ था।
भर्ती से लोट रहे थे युवा
हिसार छावनी में सैनिक जनरल ड्यूटी और क्लर्क सैनिक पदों पर भर्ती चल रही थी। भर्ती रैली के चौथे दिन जींद और सिरसा के युवाओं को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया गया था। भर्ती में शामिल होने के बाद 10 युवक आटो से जींद लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 10 बजे हांसी रोड पर गांव ईक्कस और रामराय के बीच तेल टैंकर आटो पर चढ़ गया था।
छह लोगों की मौके पर हुई थी मौत
24 मई 2022 को गांव कंडेला के निकट ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई, जिससे पिकअप सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वाले सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सभी परिवार के मुखिया की मौत के बाद हरिद्वार से अस्थियां विसर्जित करके लौट रहे थे। हादसा चालक को झपकी आने की वजह से हुआ। सभी हिसार जिले के गांव नारनौंद के रहने वाले थे।
जामनी के पास हुआ था हादसा
10 सितंबर 2022 को जींद में पानीपत रोड पर गांव जामनी के निकट नेशनल हाईवे 152डी पर शनिवार को आई20 गाड़ी तथा बलेनो की भिडंत में गुरुग्राम के अस्पताल की डिप्टी एमएस डा. शिवानी गुप्ता व उसके बेटे अमित जिंदल की मौत हो गई थी। जबकि बलेनो गाड़ी में सवार राजस्थान के झुंझनू निवासी विजय व अंबाला निवासी उसके दोस्त अजय की मौत हो गई थी। यह हादसा भी हाईवे पर निर्माण कार्य चलने के कारण वन वे किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।