Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: लिव इन रिलेशन के विरोध में सभी खाप होंगे एकजुट, अनिल काजला को मिली प्रदेश की कमान

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:44 PM (IST)

    जींद में राष्ट्रीय काजला खाप की बैठक में कार्यकारिणी का पुनर्गठन हुआ जिसमें अनिल काजला को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। खाप ने भाईचारा बढ़ाने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान चलाने और लिव-इन-रिलेशनशिप का विरोध करने का निर्णय लिया। अनिल काजला ने कहा कि खाप संविधान का पालन करती है और समाज में भाईचारे को बढ़ावा देने का प्रयास करेगी। नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष महासचिव और सचिवों की घोषणा की गई।

    Hero Image
    लिव इन रिलेशन के विरोध में सभी खापों को किया जाएगा एकजुट- काजला, फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, जींद। राष्ट्रीय काजला खाप की बैठक रविवार को डीआरडीए के सामने मार्केट में हुई। इस दौरान कार्यकारिणी का पुनर्गठन और विस्तार किया गया। सोनीपत जिला के निजामपुर गांव निवासी अनिल कालजा को खाप का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया।

    इस दौरान खाप के राष्ट्रीय सलाहकार व पूर्व विधायक चौधरी सूरजभान, राष्ट्रीय संरक्षक प्रदीप काजला, राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल काजला भी मौजूद रहे। बैठक में फैसला लिया गया कि खाप के परिवारों में भाईचारा बनाने व सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। साथ ही लिव इन रिलेशन के विरोध में सभी खापों को एकजुट कर सरकार तक आवाज पहुंचाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेशाध्यक्ष अनिल काजला ने कहा कि समाज में खापों की भूमिका शुरू से ही बहुत अच्छी रही है। खाप भारत के संविधान को मानती है और इसके अनुसार ही सभी कार्य किए जा रहे हैं। इससे पहले समाज में दहेज प्रथा व डीजे को लेकर भी खाप ने अभियान चलाए, जो सफल रहे।

    उन्होंने कहा कि यदि समाज में कहीं भी भाईचारे में विवाद होता है तो खाप के लोग स्वयं पहल करते हुए इसका समाधान करने का प्रयास करेंगे।

    नई कार्यकारिणी की घोषणा

    प्रदेशाध्यक्ष अनिल काजला ने बताया कि उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी नरेंद्र भोरख, प्रदीप, रमेश, कृष्ण काजल, संदीप, डा. सुदेश काजला, राजेश , चांदवीर, संदीप, जयबीर , 11 राजबीर, रविंद्र, जगबीर सोलधा को दी गई है। प्रदेश संगठन महासचिव होशियार सिंह को बनाया गया।

    वहीं महासचिव की जिम्मेदारी संदीप निजामपुर, अजय सोलधा, बलवान बोधनी, धर्मपाल, कपिल, राजपाल, डा. राजेश काजला पानीपत, प्रमाल छारपुर, रणबीर, राजेश, जयभगवान, अशोक, मेवा सिंह, रजत को बनाया गया है।

    जबकि चरण सिंह, रणधावा, नरेंद्र, भरत सिंह, जलदीप, सुशील, भरत सिंह, सुरेश, सुखबीर, गुरजंट, विजय, धर्मबीर, बारूराम, अनिल, सुमित, अमित, मास्टर जस्सा रिवाड, भपूेंद्र, रामचंद्र, शेरा, बिट्टु रिवाड को सचिव बनाया गया है। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि 50 सदस्यों को प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner