Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: मकान में आग लगने से सो रहे शिक्षक की जलनकर मौत, CCTV में घर के पास दिखाई दी गाड़ी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 09:09 PM (IST)

    जींद के अमरहेड़ी गांव में एक घर में आग लगने से शिक्षक राजकुमार की जलकर मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है क्योंकि पड़ोसियों ने चीखने की आवाजें सुनी थीं और सीसीटीवी में एक संदिग्ध गाड़ी भी दिखाई दी थी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजकुमार खेड़ी खेमावती के एक स्कूल में शिक्षक थे।

    Hero Image
    मकान में आग लगने से सो रहे शिक्षक की जलने से मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जींद। शहर के साथ लगते गांव अमरहेड़ी में मकान में आग लगने से सो रहे शिक्षक 50 वर्षीय राजकुमार की जलने से मौत हो गई। शव जलने के कारण बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया, जिससे पहचान करना मुश्किल था। रात को राजकुमार घर में अकेला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार सुबह करीब पांच बजे पड़ोसियों का इसका पता चला। स्वजन ने हत्या की आशंका जताई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की और फोरेंसिक टीम को बुलाया। शुरुआती जांच में पुलिस भी मामले को संदिग्ध मान रही है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

    स्वजन का कहना है कि पड़ोसियों ने शनिवार रात को चिल्लाने की आवाज सुनी थी। सीसीटीवी में भी उनके घर के पास एक गाड़ी दिखाई दी। हो सकता है गाड़ी में आए लोगों ने ही हत्या की हो। राजकुमार मूल रूप से गांव जैजैवंती के रहने वाले थे। वे अमरहेड़ी गांव में करीब आठ साल पहले मकान बनाकर रहने लगे थे।

    वह गांव खेड़ी खेमावती के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में टीजीटी संस्कृत के पद पर कार्यरत था। उसकी पत्नी भिवानी के अस्पताल में नर्स है, जोकि ड्यूटी के चलते सप्ताह में कभी-कभी उनके पास आती थी। बेटा पत्नी के साथ रोहतक रहता है। घर पर राजकुमार अकेले ही घर रहते थे।

    पिता रामफल ने बताया कि उसके पास किसी ने फोन कर बताया, मकान में आग लग गई है और उनके बेटे राजकुमार की जलने से मौत हो गई है। यहां आकर देखा, तो राजकुमार का शव कमरे के अंदर जला हुआ था।

    जुटाए जा रहे हैं साक्ष्य : थाना प्रभारी

    सदर थाना जींद प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि मामला हत्या का लग रहा है। अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।