Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जींद में टला बड़ा हादसा, अनियंत्रित तेल टैंकर पलटने से लगी आग; हाईटेंशन तार टूटकर सड़कों पर गिरा

    जींद के नरवाना में हिसार-अंबाला हाईवे पर एक तेल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसमें आग लग गई। घटना जाजनवाला और दनौदा गांव के बीच हुई। पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। टैंकर के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन भी टूट गई लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। टैंकर पलटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था जिसे बाद में खुलवा दिया गया।

    By Dharmbir Sharma Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Thu, 21 Aug 2025 08:34 PM (IST)
    Hero Image
    जींद में अनियंत्रित होकर पलटे तेल के टैंकर में लगी आग।

    संवाद सूत्र, नरवाना (जींद)। हिसार से अंबाला जा रहा तेल टैंकर गांव जाजनवाला व दनौदा के बीच में सड़क पर ही अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटने के साथ ही उसमें आग लग गई। आग लगने के बाद काले धुएं का गुबार उठ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि हिसार से अंबाला पेट्रोल से भरा तेल टैंकर जा रहा था, तो वह गांव जाजनवाला व दनौदा के बीच में अंनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया।

    इसी बीच टैंकर का चालक उससे बाहर निकल गया। टैंकर के पलटने के साथ ही उसमें आग लग गई। जहां वह टैंकर पलटा, उसके ऊपर से हाइटेंशन लाइन गुजर रही थी। ऊपर उठती हुई लपटों के कारण तार पिघलकर टूट गया।

    गनीमत यह रही कि जहां तार टूटा, वहां कोई वाहन नहीं खड़ा था, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। तेल टैंकर सड़क के बीच में पलटने से मार्ग अवरूद्ध हो गया। मार्ग अवरूद्ध होने से वाहनों को जाजनवाला से सैंथली होते हुए गांव दनौदा निकाला गया।

    वहीं, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और जलते टैंकर को क्रेन की मदद से एक तरफ कर दिया गया। जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका।