ऐनक के निशान पर बटन दबाने की जरूरत : चौटाला
जागरण संवाद केंद्र, जींद : इनेलो सुप्रीम ओमप्रकाश चौटाला ने जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस की मौत अब सिरहाने खड़ी है। इसमें आपको किसी तलवार या बंदूक की गोली की जरूरत नहीं है। कांग्रेस तो वैसे ही मरी हुई बस जनता को ऐनक के निशान पर बटन दबाने की जरूरत है, यह वैसे ही मर जाएगी। यह बात उन्होंने कही। इस अवसर पर इनेलो विधायक कलीराम मोरखी, परमेंद्र ढुल, युवा इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप गिल, तेलूराम जोगी, नक्षत्र सिंह मलहान, कुलदीप पिंडारा एडवोकेट, गुंजन चावला, मुकेश चहल, राजन चिल्लाना, सुनील वशिष्ठ, प्रवीण बैनीवाल, अशोक गोयल, डॉ. ईश्वर मिढा, डॉ एके चावला, देवेन्द्र अत्री, डॉ. वेदपाल बैनीवाल, किताब सिंह भनवाला, सतीश जैन, लक्ष्मीनारायण बंसल, टेकराम कंडेला, तेजेंद्र कौर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
चौटाला ने कहा कि आप भाग्यशाली है, जो आपको डॉ. हरिचंद मिढ़ा जैसा समाज सेवी तथा योग्य विधायक मिला है। इनके होते हुए आप स्वस्थ है, नहीं तो प्रदेश में हर जगह बीमारी से जनता का बुरा हाल है। प्रशासन तथा सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। प्रदेश व केंद्र सरकार का केवल पैसा लूटना ही मकसद रह गया है। एफडीआई पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश को गुलाम बनाना चाहती है।
उन्होंने ममता बनर्जी को बहादुर महिला करार देते हुए कहा कि ऐसे राजनीतिज्ञों के कारण ही जनता का भला हो सकता है। ममता बनर्जी ने कांग्रेस को उसकी औकात दिखा दी है। इनेलो विधायक डॉ. हरिचंद मिढ़ा ने भी प्रदेश तथा केंद्र सरकार पर निशाने साधे और कहा कि आज हर आदमी कांग्रेस से दुखी है। महंगाई ने गरीब आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। आज देश भर में बंद को सफल बनाने के लिए भी डॉ. हरिचंद मिढ़ा ने दुकानदारों तथा व्यापारियों से अपील की।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।