पंडित विश्वजीत राम चौधरी ने दी रोमांचक प्रस्तुति
जागरण संवाद केंद्र, जींद : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एसपीआइसी मैके के सौजन्य से सरोद वादन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या बिमला देवी ने बताया कि सुप्रसिद्ध सरोद वादक पंडित विश्वजीत राम चौधरी द्वारा सरोद वादन की रोमांचक प्रस्तुति हुई।
शास्त्रीय संगीत की इस महत्वपूर्ण कला से विद्यार्थी व शिक्षक परिचित हुए। इस शास्त्रीय कला से संपूर्ण वातावरण संगीतमय हो गया और भारतीय संगीत परंपरा की इस रोचक कला से निश्चित रूप से विद्यार्थी लाभान्वित हुए।
शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार के कलात्मक कार्यक्रम विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना का विकास करते हैं। तबल वादक दर्जय मौमिक के सहयोग से यह कार्यक्रम बेहद आकर्षित रहा। तबला व सरोद जैसे कलात्मक वाद्य यंत्र महाविद्यालय परिवार के लिए शिक्षाप्रद रहे। इससे पूर्व प्राचार्या ने सरोद वादक पंडित विश्वजीत राय चौधरी का महाविद्यालय प्रांगण में स्वागत किया।
समारोह से पूर्व पंडित जी के जीवन और कला प्रेम का उपस्थितजन को परिचय दिया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सरोद वादक से संगीत कला संबंधी प्रश्न किए। उप प्राचार्य मेजर महताब सिंह ने कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों का स्वागत किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. जयवीर ढांडा, सरोज कौशिक, नरेंद्र ढुल, देवेंद्र लाठर, डॉ. मंजू रेढू, डॉ. विजयेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।