शिवानी बाल्दा ने जीता वर्ष का ऑल राउंडर पुरस्कार
जींद, मुख्य संवाददाता : सेंट मीरा इंटर नेशनल स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। हर कक्षा में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पदक देकर सम्मानित किया गया। लगभग एक सौ बच्चों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अनुशासन व दैनिक गतिविधियों को सुचारु रूप से चलाने के लिए विद्यार्थियों को वार्षिक बेस्ट अवार्ड प्रदान किए जाते हैं। गत वर्षो की भांति इस वर्ष का ऑल राउंडर पुरस्कार शिवानी बाल्दा, बेस्ट इन बिहेवियर महक व आकृति, बेस्ट इन पंचुएलिटी सीया आहुजा व तान्या, बेस्ट सिंगर हिमानी व सुकांत, बेस्ट इन यूनिफार्म एहसास वर्तिका, बेस्ट डांसर अमन शर्मा, बेस्ट प्लेयर शुभम बौरिया व बेस्ट इन योगा में रमन को अवार्ड दिया गया। स्कूल की प्राचार्या प्रेम आहुजा ने विद्यार्थियों को सर्व गुण संपन्न बनकर एक अच्छा नागरिक बन देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा स्कूल के प्रबंधक अवधेश सिंह आहुजा व उप प्राचार्य पवन शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित कर उत्कृष्ट जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।