नौ छात्राओं सहित 28 संक्रमित, आज 58 बूथों पर दस हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
जागरण संवाददाता जींद गर्मी शुरू होते ही जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं।
जागरण संवाददाता, जींद : गर्मी शुरू होते ही जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। रविवार को भी जिले में निजी स्कूल की नौ छात्राओं सहित 28 लोग कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, स्वास्थ्य विभाग सोमवार को जिले में वैक्सीनेशन के लिए मेगा अभियान चलाएगा। विभाग ने वैक्सीनेशन के लिए 58 बूथ बनाए हैं और 60 साल से अधिक की उम्र के 10 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अकेले, जींद शहर में आठ वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं। नरवाना, सफीदों, उचाना, जींद पुलिस लाइन में भी वैक्सीनेशन के लिए बूथ बनाए गए हैं। बुजुर्गों व गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक करने के लिए आशा व आंगनबाड़ी वर्करों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्हें निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में बुजुर्ग लोगों को वैक्सीन लगवाने के फायदे बताएं और नजदीकी वैक्सीनेशन बूथ की जानकारी दें। मेगा वैक्सीनेशन अभियान की ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सूचना पहुंचाने के लिए शहर के सभी वार्डों व ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी करवाई गई है।
पहले अभियान में फिसड्डी रहा था जींद
पिछले सोमवार को चलाए गए वैक्सीनेशन अभियान में जींद जिला पांच हजार के टारगेट को भी पूरा नहीं कर पाया था और पूरे प्रदेश में सबसे फिसड्डी रहा था। हालांकि उसके अगले ही दिन मंगलवार को 3672 लोगों वैक्सीन लगाई थी। जिले में अब तक 16 हजार लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत सिंह ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान सोमवार व मंगलवार को चलेगा, लेकिन मुख्यालय द्वारा निर्धारित किए गए दस हजार के टारगेट को सोमवार को ही पूरा करने का प्रयास रहेगा।
-------------------
चार माह बाद सबसे ज्यादा 143 एक्टिव केस
जिले में रविवार को 803 सैंपलों की रिपोर्ट में जींद शहर के निजी स्कूल की नौ छात्राओं सहित 28 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना एक्टिव केसों की संख्या भी 143 पर पहुंच गई है। एक्टिव केसों का यह आंकड़ा चार माह बाद सबसे ज्यादा पहुंचा है। प्रतिदिन बढ़ रही संक्रमितों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिता को बढ़ा दिया है, लेकिन विभाग सैंपलों की संख्या को नहीं बढ़ा पा रहा है। रविवार को मात्र 159 लोगों के ही सैंपल लिए जा सके। सिविल सर्जन डा. मनजीत सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 5442 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें से 5214 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 85 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। विभाग का सैंपल बढ़ाने का प्रयास जारी है। अब तक एक लाख 86 हजार 914 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें से 502 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है।
-----------------
मास्क न लगाने वालों पर पुलिस सख्त, 243 के काटे चालान
कोरोना के मामले बढ़ते ही पुलिस बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर निकलने वाले लोगों के प्रति सख्त हो गई है। बिना मास्क के बाजार में जाने वाले लोगों के चालान काटने के लिए पुलिस ने शनिवार शाम को विशेष अभियान चलाया और 243 लोगों के चालान काटे। इन लोगों से जुर्माने के तौर पर 500-500 रुपये वसूल किए। अभियान के दौरान शहर थाना पुलिस ने 20, सदर थाना पुलिस ने पांच, सिविल लाइन पुलिस ने 22, उचाना थाना पुलिस ने 10, शहर थाना नरवाना पुलिस ने 10, सदर थाना नरवाना पुलिस ने 11, जुलाना थाना पुलिस ने 11, सफीदों सदर थाना पुलिस ने 20, सफीदों शहर थाना पुलिस ने 20, अलेवा थाना पुलिस ने छह, महिला थाना पुलिस ने पांच, सिटी ट्रैफिक पुलिस ने 40, आउटर ट्रैफिक पुलिस ने 63 चालान किए। डीआइजी ओपी नरवाल ने बताया कि बिना मास्क के सड़कों पर निकलने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।