जींद में चावल सप्लाई का झांसा देकर मिलर्स से 2 करोड़ की धोखाधड़ी, दिल्ली के 5 आरोपियों पर केस दर्ज
नरवाना में एक राइस मिलर्स से चावल और दाल सप्लाई करने का वादा करके दो करोड़ चार लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई। पुलिस ने दिल्ली के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गोयल इंडस्ट्रीज के संचालक सुभाष गोयल ने शिकायत दर्ज कराई कि पुरानी दिल्ली के राकेश बंसल ने उन्हें सस्ते रेट पर चावल दिलाने का वादा किया था।

संवाद सूत्र, नरवाना (जींद)। शहर उकलाना रोड के एक राइस मिलर्स से चावल व दाल सप्लाई करने का झांसा देकर दो करोड़ चार लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने दिल्ली के पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
नरवाना में उकलाना रोड पर गोयल इंडस्ट्रीज के संचालक प्रो. सुभाष गोयल ने पुलिस को शिकायत दी कि 11 माह पहले उसके पास पुरानी दिल्ली के अशोक विहार निवासी राकेश बंसल का फोन आया था।
फोनकर्ता ने कहा कि आपको चावल व दाल की जरूरत है, तो वह उन्हें ठीक रेट पर दिला सकता है। सुभाष ने कहा कि उसे चावल की जरूरत है और वह पार्टी से बैठक करवा दे।
इसके बाद दिल्ली के कनॉट पैलेस में बारा खंभा रोड पर मै. कल्याणी इंटरप्राइजिज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी मयूर शर्मा, करिश्मा राणा का पति प्रतीक शर्मा, पुरानी दिल्ली के अशोक विहार निवासी राकेश बंसल व नरेंद्र राठौर नरवाना में सुभाष की मिल में आए।
उन्होंने कहा कि पेमेंट कर दो तो वे उसको दो दिन में चावल और दाल लोड करवा देंगे। बातों पर विश्वास कर 16 अप्रैल 2024 को 39 लाख रुपये, सात मई को 45 लाख रुपये, 24 मई को 58 लाख रुपये, सात जून को 62 लाख रुपये अलग-अलग तिथियों में दो करोड़ चार लाख रुपये मै. कल्याणी इंटरप्राइजिज प्राइवेट लिमिटेड के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर करवाए।
इसके बाद आरोपितों ने उसे न तो चावल व दाल भेजी और न ही रुपये वापस किए। उसके बाद जब वह दिल्ली गया तो उन्होंने उसे 50-50 लाख रुपये के दो चैक दिए। जब बैंक में जाकर पता किया तो उन खातों में पैसे ही नहीं थे। उसके बाद उन्होंने एक चैक 15 लाख रुपये का दिया। उसका भी खाता बंद मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।