Haryana Missing Girl: जींद से अचानक गायब हुई 19 वर्षीय युवती, जांच में जुटी पुलिस
जींद जिले के अलेवा थाना क्षेत्र से 19 वर्षीय युवती लापता हो गई है। 8 सितंबर को परिवार के बाहर जाने के बाद वह घर से गायब है। परिजनों ने आसपास तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर Jind news में जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, अलेवा (जींद)। हरियाणा के जींद जिले के अलेवा थाना के अंर्तगत लगने वाले गांव से 19 वर्षीय युवती लापता हो गई। युवती की मां ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है।
पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि आठ सितंबर को परिवार के सदस्य किसी कार्य को लेकर घर से बाहर गए हुए थे। स्वजन द्वारा घर आने के बाद देखा कि 19 वर्षीय बेटी पर नहीं मिली।
देर शाम तक बेटी के घर नहीं पहुंचने पर स्वजन द्वारा आसपास के घरों के लोगों के अलावा सगे, सबंधियों से मामले की जानकारी लेने के बाद कुछ पता नहीं चलने पर इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।