पंजाबी समुदाय को जाति कहने पर रोष जताया
जासं, जींद : पंजाबी धर्मशाला में रविवार को अमर शहीद मदनलाल धींगड़ा सेवा समिति की बैठक का आयोजन किया ग
जासं, जींद : पंजाबी धर्मशाला में रविवार को अमर शहीद मदनलाल धींगड़ा सेवा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हरियाणा बचाओ संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष कर्मबीर सैनी के उस बयान पर रोष जताया गया, जिसमें 29 मार्च को राज्यपाल से मिलकर ब्राह्मण, पंजाबी, वैश्य, राजपूत जाति को भी आरक्षण देने की बात कही गई है। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र बत्तरा ने कहा कि पूरे भारत वर्ष में पंजाबी कोई जाति नहीं है। जब पंजाबी कोई जाति ही नहीं है तो सैनी किस जाति के लिए आरक्षण मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाबी एक संस्कृति है, जिसमें अनेकों जातियां आती हैं। उसने भी पंजाबी संस्कृति को अपनाया, वो पंजाबी हो गया और वो ही पंजाबी समुदाय का हिस्सा हो गया। उन्होंने को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने से पहले लोगों को भारत का इतिहास पढ़ लेना चाहिए। 1947 में देश के बंटवारे के समय बहुत सी ¨हदू व सिख धर्म की जातियां उधर से इधर आई थी तो वे दोनों धर्मों की सभी जातियां थी। पंजाबी एक समुदाय है कोई जाति नहीं है। इसलिए सैनी को पंजाबी जाति के लिए आरक्षण की वकालत करना गलत है और उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।