Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhajjar News: दूध ले जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, पिकअप ने मारी टक्कर; 7 माह के बेटे के सिर से उठा पिता का साया

    By Jagran NewsEdited By: Sushil Kumar
    Updated: Sun, 01 Jun 2025 05:15 PM (IST)

    शनिवार को झज्जर के गांव दुजाना के पास दूध लेने जा रहे सोहित नामक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उसकी इको गाड़ी की एक पिकअप से टक्कर हो गई थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    सड़क दुर्घटना में दूधिए की मौत, दुजाना के पास गाड़ी की पिकअप से टक्कर। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, झज्जर।  शनिवार को क्षेत्र के गांव दुजाना के नजदीक सप्लाई के लिए अपनी इको गाड़ी में दूध लेने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई हैं। पिकअप के साथ हुई टक्कर में इको का आगे वाला हिस्सा काफी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल हुए गांव बाजितपुर निवासी सोहित की अस्पताल में लाने के दौरान मौत हो गई। रविवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। स्वजनों की ओर से दी गई शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। दुर्घटना के बाद आरोपित पिकअप चालक मौके से फरार हो गया था।

    घटनाक्रम के अनुसार सोहित दूध बेचने का काम करता था और हादसे के दौरान भी वह अपनी इको गाड़ी से दूध लेने के जा रहा था। दुजाना थाना से एएसआई रविंद्र के मुताबिक उनके पास दुजाना के पुल के पास एक सड़क हादसे की सूचना आई थी। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    बता दें कि सोहित शादी शुदा था और उसे एक बेटा और एक बेटी है। स्वजनों ने बताया कि सोहित की पत्नी ने करीब 7 महीने पहले ही एक बेटे को जन्म दिया था। जिसने अभी पिता को सही से जाना भी नहीं था और आज उसके सिर से पिता का साया उठ गया। सोहित से एक छोटा और एक बड़ा भाई भी है। दुर्घटना ने पूरे परिवार को बुरी तरह से झकझोरने का काम किया है।