Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवयुग हाई स्कूल में विद्यार्थियों को कराया गया योग

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 26 May 2022 11:47 PM (IST)

    शहर के लाइनपार क्षेत्र के जोहरी नगर में स्थित नवयुग हाई स्कूल में विद्यार्थियों को योग के बारे में बताया गया और उनसे प्रतिदिन सुबह के समय योगाभ्यास कर ...और पढ़ें

    Hero Image
    नवयुग हाई स्कूल में विद्यार्थियों को कराया गया योग

    बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): शहर के लाइनपार क्षेत्र के जोहरी नगर में स्थित नवयुग हाई स्कूल में विद्यार्थियों को योग के बारे में बताया गया और उनसे प्रतिदिन सुबह के समय योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रार्थना सभा में विद्यालय की निदेशिका मोनिका ने कहा कि योग करने से विद्यार्थियों का शरीर स्वस्थ रहता है। स्कूल निदेशक मोनिका ने कहा कि योग बच्चों के मन मस्तिष्क को उसके कार्य के प्रति जागरूक करता है। इसलिए विद्यार्थियों को प्रारंभ से ही योग शिक्षा देना बहुत जरूरी है। योग से बच्चों की सहनशीलता बढ़ती है और मन शक्तिशाली होता है। योगाभ्यास से मन-मस्तिष्क का संतुलन बना रहता है, जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करते हैं। योग से विद्यार्थियों को मन में स्वस्थ विचार आते हैं। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर परिषद चुनाव को लेकर धारा 144 लागू

    बहादुरगढ़, (वि): नगर परिषद बहादुरगढ़ के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करके हथियार रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

    19 जून को होने वाले निकाय चुनाव को देखते हुए ये आदेश जारी किए गए हैं। उपमंडल में निषेधाज्ञा की अनुपालना पूरी सख्ती से करवाई जाएगी। एसडीएम ने बताया कि जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा बहादुरगढ़ नगर परिषद के लिए चुनाव की घोषणा कर दी गई है और आगामी 19 जून को अध्यक्ष और पार्षदों के लिए मतदान होना निर्धारित है। निकाय चुनाव के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाने आवश्यक हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जिला की सीमा में निकाय चुनाव संपन्न होने तक लाठी, आग्नेय अस्त्र, तलवार, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, गंडासा, चाकू व साइकिल की चेन सहित नुकसान पहुंचा सकने वाली हथियार जैसी अन्य वस्तुओं को लेकर चलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।