Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओलिंपिक पदक विजेता और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया के पिता बलवान पूनिया का निधन, पैतृक गांव खुड्डन में होगा अंतिम संस्कार

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 09:13 PM (IST)

    ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया के पिता बलवान पूनिया का बीमारी के चलते निधन हो गया। दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। बलवान पूनिया बजरंग के पहले कोच और प्रेरणास्रोत थे जिन्होंने आर्थिक मुश्किलों के बावजूद बेटे को खेल में आगे बढ़ाया। बजरंग ने पिता को परिवार की रीढ़ बताते हुए दुख व्यक्त किया।

    Hero Image
    बजरंग पूनिया अपने पिता बलवान पूनिया के साथ (फोटो: सोशल मीडिया, बजरंग पूनिया)

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया के पिता बलवान पूनिया का बृहस्पतिवार शाम को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे। दोनों फेफड़ों में खराबी के कारण उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलवान पूनिया केवल बजरंग के पिता ही नहीं, बल्कि उनके सपनों के पहले कोच और प्रेरणास्रोत भी थे। उन्होंने अपनी मेहनत और त्याग से बेटे को खेल की दुनिया में मुकाम दिलाने की नींव रखी। खुद आर्थिक संघर्षों से जूझते हुए भी उन्होंने बजरंग की ट्रेनिंग और आहार में कभी कमी नहीं आने दी।

    बजरंग ने पिता के निधन पर भावुक होते हुए लिखा, बापूजी हमारे पूरे परिवार की रीढ़ थे। समझ नहीं आ रहा कि उनके बिना आगे जीवन कैसा होगा। परिवार के अनुसार अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह 11 बजे पैतृक गांव खुड्डन (झज्जर) में किया जाएगा।