Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलग से रेलवे फुटओवर ब्रिज बनने तक आफत में रहेगी जान

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Oct 2018 12:12 PM (IST)

    लाइन पार क्षेत्र के दैनिक रेल यात्रियों की लंबे समय से चली आ र

    अलग से रेलवे फुटओवर ब्रिज बनने तक आफत में रहेगी जान

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : लाइन पार क्षेत्र के दैनिक रेल यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही अलग फुट ओवर ब्रिज की माग पूरी होने की कवायद तो चल रही है लेकिन जब तक यह नहीं बनता, तब तक जान आफत में रहेगी। इस क्षेत्र को रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज का पैसा तो नगर परिषद जमा करवा चुकी है, मगर इससे बनने में अभी समय लगेगा। इसके लिए फिलहाल ड्राइग का काम हो रहा है। वैसे तो दो फुट ओवर ब्रिज यहा पर बने हुए है, मगर समस्या यह है कि एक तो सिर्फ प्लेटफार्मो तक सीमित रह जाता है और दूसरे फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म पर जाने का रास्ता ही नही है। ऐसे में लाइन पार क्षेत्र के दैनिक रेल यात्रियों के लिए स्टेशन पर आना मुश्किलों भरा होता है। यह है योजना

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइनपार क्षेत्र से प्लेटफार्म तक यह फुटओवर ब्रिज प्रस्तावित है। उच्चाधिकारियों की ओर से इस पर एस्टीमेट मागा गया था। बाद में लोगों की माग पर नगर परिषद की ओर से 86 लाख रुपये रेलवे को जमा करवा दिए गए। ताकि इस फुट ओवर ब्रिज का काम जल्दी से हो सके। इस फुट ओवर ब्रिज के बनने से लाइन पार क्षेत्र के निवासियों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्हे स्टेशन तक आने-जाने में आसानी होगी। मौजूदा हालतों में लोगों को या तो फुट ओवर ब्रिज के जरिये काफी घूमकर आना पड़ता है या फिर जान जोखिम में डालकर लाइनों को पार करके स्टेशन तक पहुचना पड़ता है। कई बार प्लेटफार्म नंबर तीन पर जब मालगाड़ी खड़ी होती है तो स्टेशन तक पहुचना और भी मुश्किल होता है। अक्सर लोग मालगाड़ी के नीचे से निकलते है। इन हालातों में कभी भी हादसा हो सकता है।

    एक और फुट ओवर ब्रिज बनेगा। इससे सुविधा मिलेगी। लाइनपार क्षेत्र के रेल यात्री स्टेशन तक आसानी से आ-जा सकेंगे। इसके लिए ड्राइग का काम चल रहा है।

    --यशपाल सिंह, रेलवे स्टेशन अधीक्षक, बहादुरगढ़