1955 में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का हुआ था आगाज, आज 12 से 14 वर्षीय बच्चों का टीकाकरण होगा शुरू
- वैक्सीनेशन के लिए आनलाइन व आन दा स्पाट करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन - 15 मार्च 2010 से पहले जन्मे बचों का होगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता,झज्जर : देश में प्रत्येक वर्ष 16 मार्च के दिन राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है। इसी दिन वर्ष 1995 में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान के कारण ही देश में पोलियो का प्रसार थम पाया है। इस बार कोरोना महामारी के प्रसार की श्रृंखला तोड़ने के लिए कोविड 19 के टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इससे इस वर्ष राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का महत्व और अहम हो गया है। बुधवार को होली से एक दिन पूर्व राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर 12 से 14 वर्षीय बच्चों की वैक्सीनेशन का आगाज होगा। इससे पहले 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। 12 से 14 वर्षीय बच्चों की वैक्सीनेशन शुरू होने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी कर ली हैं। वैक्सीन बुधवार को जिले में पहुंचेगी। वैक्सीनेशन के लिए आनलाइन व आफलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया गया है। 16 जनवरी 2021 को शुरु हुआ था वैक्सीनेशन अभियान :
बॉक्स : बता दें कि जिले में 16 जनवरी 2021 को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन लगानी आरंभ की थी। जिसे अब 14 माह का समय पूरा हो चुका है। इन 14 माह के दौरान पहली डोज लगवाने वालों के निर्धारित लक्ष्य को पार किया जा चुका है। शुरूआत के समय वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में डर भी था। हालांकि बाद में लोगों का डर भी वैक्सीनेशन के प्रति कम होता गया है। जिसके बाद लोग खुद आकर टीकाकरण करवा रहे हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजीव मलिक ने कहा कि 12-14 वर्षीय बच्चों का टीकाकरण करने के लिए विभागीय स्तर पर तैयारी कर ली गई हैं। बुधवार को वैक्सीन भी झज्जर पहुंच जाएगी। जिसके बाद नियमित वैक्सीनेशन अभियान चलेगा।
15 मार्च 2010 से पहले जन्मे बच्चों का होगा टीकाकरण
बाक्स : 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर 12 वर्ष से 14 वर्ष की आयु के बच्चों की वैक्सीनेशन आरंभ की जाएगी। 15 मार्च 2010 से पहले जन्म लेने वाले बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों का रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल पर किया जा सकता है। वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन बच्चे आनलाइन माध्यम से या फिर वैक्सीनेशन सेंटर पर आन दा स्पाट करवा सकते है।
झज्जर व बहादुरगढ़ से शुरु होगा अभियान
बाक्स :
12 वर्ष से 14 वर्ष की आयु के बच्चों की वैक्सीनेशन का बुधवार को नागरिक अस्पताल झज्जर, बहादुरगढ़ में शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद से जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। विभाग ने लोगों से आह्वान किया कि जिन्होंने अब तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया या जिनकी दूसरी डोज नहीं लगी है, वे अपनी वैक्सीन नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क करवा सकते हैं। प्रथम डोज का आंकड़ा पहुंचा 100 फीसद के पार
बाक्स :
टीकाकरण की बात करें तो प्रथम डोज का आंकड़ा 107.68 प्रतिशत हो गया है। 16 जनवरी 2021 से जिले में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। सिविल सर्जन डा. संजय दहिया ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के 15 वर्ष से अधिक की आयु के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक 8 लाख 52 हजार 766 लोगों को प्रथम डोज व 6 लाख 61 हजार 860 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। 100 प्रतिशत व्यस्क को टीके की प्रथम खुराक लग चुकी है और 86 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराक लग चुकी है।
प्रतिक्रिया : कोविड से बचाव में वैक्सीन एक मजबूत सुरक्षा चक्र है। यह वैक्सीन उच्च स्तरीय जांच में पूरी तरह प्रमाणित है। ऐसे में किसी प्रकार का भय या भ्रम न रखें। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके बच्चों की आयु 12 से 14 वर्ष तक है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वैक्सीन अवश्य लगवाए।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी, झज्जर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।