राव तुलाराम चौक से शहीद भगत सिंह चौक तक निकाली गई तिरंगा यात्रा
यात्रा संयोजक डा. राकेश कुमार की अगुवाई में हुआ आयोजन बड़ी संख्या में लोगों ने लिया यात्रा में हिस्सा भारत माता की जय का खूब हुआ उद्घोष ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, झज्जर : बुधवार को झज्जर विधानसभा की तिरंगा यात्रा राव तुलाराम चौक से प्रारंभ होकर शहीद भगत सिंह चौक तक बड़े जोश के साथ निकाली गई। बड़ी संख्या में लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम व शहीदों के सम्मान में झज्जर भी मैदान में, के गगनभेदी नारे लगाते हुए हाथों में तिरंगा थामे पैदल व ट्रैक्टर में सवार होकर शामिल हुए। यात्रा के संयोजक भाजपा प्रवक्ता डा. राकेश कुमार रहे। राव तुलाराम चौक पर सबसे पहले राष्ट्रीय गीत गाया। बाद में राव तुला राम को पुष्पमाला अर्पित कर यात्रा का शुभारंभ किया। जिसमें मुख्य रुप से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के पुत्र आदित्य धनखड़ ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि झज्जर जिला वीरों की जन्मभूमि है। जिला से हजारों की संख्या में लोग सेना में है, देश के लिए अनेकों मां भारती के सपूतों ने मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाई। हम देश के लिए काम आए सभी शहीदों को नमन करते हैं और उनके सम्मान में तिरंगा यात्रा प्रदेश के हर विधानसभा में निकाली जा रही है।
जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने अपने संबोधन में कहा कि बार्डर पर हमारी मातृभूमि की रक्षा करने वाले सैनिकों नमन करते हैं जिनके कारण हम आज अमन चैन से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। डा. राकेश ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान का प्रतीक है। जब कोई सैनिक अपनी मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देता है तो उस का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपट कर आता है तथा जब हमारे देश का खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक प्राप्त करता है तो उसके हाथ में तिरंगा होता है जो बहुत ही शान की बात है। अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष केशव सिघल ने तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले सभी महानुभावों का स्वागत किया। इस तिरंगा यात्रा में आनंद सागर, संदीप देशवाल, पूर्व मंत्री कांता देवी, विकास बाल्मीकि, दिनेश गोयल, अकेश नेहरा, दया किशन जांगड़ा, देवेंद्र सरपंच, हरि प्रकाश यादव, पूर्व चेयरमैन सुनीता चौहान, राज पारीक, सुनीता धनखड़, संदीप सरपंच हसनपुर, प्रमोद बंसल, प्रवीण गर्ग वाइस चेयरमैन, महेंद्र कौर, सोमवती जाखड़, पंडित गुलशन शर्मा, अतर सिंह यादव, जिले सिंह सैनी, गोपाल गोयल शोरे वाले, सोमबीर यादव, नीरज भगत, नरेश बिडवाल, किशोर सैनी, बजरंग दल से भारद्वाज, कृष्ण दत्त जांगड़ा, डा. नंद सरदाना, वेद आर्य, मनोज तलवार, विनीत पोपली मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।