एमएस अकादमी के तीन शूटरों ने किया नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई
एमएस अकेडमी के तीन शूटरों ने किया नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: शहर के धर्म विहार स्थित एमएस शूटिग अकादमी के तीन शूटरों ने नेशनल शूटिग गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है। ये गेम्स दिसंबर में दिल्ली के तुकलकाबाद स्थित डा. करणी सिंह शूटिग रेंज में होंगे। 23 जुलाई को डा. करणी सिंह शूटिग रेंज में हुई हरियाणा स्टेट शूटिग चैंपियनशिप में अकादमी के शूटर रौनक राठी, अनीता व आरजू पाराशर ने नेशनल शूटिग गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है।
अकादमी के संचालक सुनील राठी व कोच अजेश ने बताया कि रौनक राठी ने युवा वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल, अनीता ने सीनियर वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल व सब जूनियर वर्ग में आरजू पाराशर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में क्वालीफाई किया है। आरजू पाराशर गांव कबलाना, रौनक राठी गांव खरहर से हैं। तीनों शूटरों ने इससे पहले जिला स्तरीय शूटिग चैंपियनशिप में भाग लेते हुए स्टेट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था। अब तीनों शूटरों ने स्टेट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया और दिसंबर में होने वाले नेशनल गेम्स में भाग लेने के लिए हरियाणा की टीम में अपना स्थान पक्का किया। तीनों शूटरों का अकादमी में मुख्यातिथि वार्ड 18 के पार्षद युवराज छिल्लर, रमेश राठी, संतोष, नैंसी, दीपिका दहिया, पूजा, प्रथम छिल्लर, पार्थ छिल्लर, दीक्षू, जयभगवान, आशू, मधु, जेसमीन, चाहत, दुलारी, अमित पाराशर, पूजा, नीतू, दिव्यांशु, विद्या देवी, अंशुल आदि ने स्वागत किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।