झज्जर में दो दिन से घर में बाहर नहीं निकला शख्स, लोगों को हुआ शक तो लगाया दिया पुलिस को फोन; फिर जो हुआ...
हरियाणा के झज्जर जिले के वजीरपुर गांव में शराब के आदी एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी तब मिली जब एक मिस्त्री ने शव को फंदे पर लटका देखा। मृतक की पहचान प्रवेश के रूप में हुई है जो दो दिन से घर से बाहर नहीं निकला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, बेरी (झज्जर)। हरियाणा के झज्जर जिले के गांव वजीरपुर में शराब पीने के आदि व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी उस समय मिली जब उसके घर पर कुछ सामान पूछने के लिए एक मिस्त्री आया। जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो ऊपर से भीतर देखा, वहां उसका शव फंदे पर लटक रहा था।
जिसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी। मृतक की पहचान प्रवेश पुत्र धर्मवीर के रूप में हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया। जिसे स्वजनों को सौंप दिया गया है।
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया प्रवेश ने फांसी कब लगाई। क्योंकि, प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बीते दो दिन से वह घर से बाहर नहीं निकला था। ऐसे में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो पाएगा कि उसकी मौत कितने घंटे पहले हो चुकी थी।
अस्पताल में आए उसके पिता धर्मवीर ने कहा वह दो दिन से घर के बाहर नहीं निकला था। वह शराब पीने का आदि था। करीब 37 वर्षीय प्रवेश की पत्नी भी दो माह से अपने मायके गई हुई थी।
बताते है उसकी 12 साल पहले शादी हुई थी और उसका एक 5 साल का बेटा है। दो माह से उसका बेटा अपने दादा-दादी के पास रह रहा है। बहरहाल, होने वाली जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।