Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों को तनाव मुक्त और रोचक तरीके से शिक्षा प्रदान करना शिक्षक का उद्देश्य : डीसी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 17 Feb 2022 07:27 PM (IST)

    - डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक को किया संबोधित - पिछले साल 8 हजार विद्यार्थियों ने निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में की वा ...और पढ़ें

    Hero Image
    बच्चों को तनाव मुक्त और रोचक तरीके से शिक्षा प्रदान करना शिक्षक का उद्देश्य : डीसी

    जागरण संवाददाता, झज्जर : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि बच्चों को तनाव मुक्त और रोचक तरीके से शिक्षा प्रदान करना ही प्रत्येक शिक्षक का उद्देश्य होना चाहिए। शिक्षक कोशिश करें कि पढ़ाई को बच्चे कभी भी बोझ ना समझें। कोशिश की जाए तो सभी विषयों को रोचक बनाया जा सकता है। वे वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से शिक्षा व्यवस्था में लगातार परिवर्तन आ रहा है। ऐसे में शिक्षक बच्चों को सिखाएं कि ज्ञान क्या है कहां से और कैसे प्राप्त किया जा सकता है। यह व्याख्या बच्चों को सिखा देने वाला ही शिक्षक सफल है। उन्होंने कहा कि अच्छी पढ़ाई हमेशा तनाव मुक्त रहकर की जा सकती है और जब भय नहीं होगा तो रोचक चीजें अच्छी तरह समझाई जा सकती हैं। कभी भी बच्चों की परफार्मेंस को अंकों के आधार पर मापा नहीं जा सकता है। बच्चों को पूछने की आदत डालें और अपनी परफार्मेंस से संतुष्ट होने के लिए प्रोत्साहित करें। अपनी कक्षा के विद्यार्थियों को कभी भी हताश ना होने दें। बॉक्स : डीसी ने शिक्षा विभाग के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सभी अच्छा कार्य कर रहे हैं। लेकिन इस बात को ध्यान रखें कि सफलता पाने से भी ज्यादा मुश्किल उसे बरकरार रखना होता है। इसी सोच के साथ मेहनत में कमी ना आने दें। साथ ही शिक्षा प्रणाली में नवाचार लाकर बच्चों को शिक्षा का बेहतर माहौल देने की कोशिश करें। शिक्षक स्कूलों में ऐसा वातावरण बनाएं कि बच्चे स्कूल आने के लिए खुद लालायित हों। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी बी पी राणा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत किए जा रहे कार्य में जिला अग्रणी भूमिका में है और शिक्षा विभाग जिला स्तरीय सभी अधिकारी व कर्मचारी शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दिशा में पूरी मेहनत के साथ लगातार काम कर रहे हैं। जिला के सरकारी स्कूलों में 64415 विद्यार्थी शिक्षा ले रहे हैं, जिनमें से लगभग 8 हजार विद्यार्थी पिछले साल ही प्राइवेट स्कूलों से सरकारी स्कूल में आए हैं। इस अवसर पर सक्षम कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. सुदर्शन पूनिया ने जिला में कार्यक्रम के तहत आयोजित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सीएमजीजीए तान्या व शिक्षा विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें