टेलीग्राम चैनल के जरिए स्टॉक मार्केट में निवेश करने के नाम पर ठगी, 5 लाख 35 हजार रुपये का लगाया चूना; 2 गिरफ्तार
झज्जर पुलिस ने टेलीग्राम चैनल के माध्यम से 5.35 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता को स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया और अलग-अलग खातों में पैसे जमा करने के लिए कहा गया। पुलिस ने राजस्थान के दो निवासियों को गिरफ्तार किया है और मामले की गहन जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, झज्जर। थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने टेलीग्राम चैनल के माध्यम से लाखों की साइबर ठगी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने साइबर अपराधों पर तुरंत और कड़ी कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुए उप निरीक्षक अंकित की अगुवाई में गठित टीम ने राजस्थान के बलोटी निवासी विकास और चकेरी निवासी सत्यनारायण को गिरफ्तार किया।
मामला डाबौदा निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह लंबे समय से एक टेलीग्राम चैनल से जुड़ा था। चैनल पर स्टाक मार्केट के नाम पर मुनाफे दिखाए जाते थे। 14 अगस्त 2025 को चैनल पर आए लिंक पर क्लिक करने के बाद उसे एक ग्रुप में जोड़ लिया गया, जहां बातचीत के दौरान आरोपितों ने निवेश करने के लिए उकसाया।
उनकी बातों में आकर शिकायतकर्ता ने अलग-अलग खातों में 5 लाख 35 हजार रुपये जमा कर दिए। पैसे वापस मांगने पर उससे और पैसे मांगे गए, तब जाकर उसे ठगी का अहसास हुआ। जांच में सामने आया कि विकास ने कमीशन के लालच में अपना बैंक खाता और एटीएम कार्ड दोस्त सत्यनारायण को दे रखा था, जिसने इसे आगे किसी और को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही अन्य आरोपित भी गिरफ्त में होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।