मनीषा केस में बढ़ता जा रहा लोगों का आक्रोश, ग्रामीणों ने पदयात्रा निकाल लगाई न्याय की गुहार
झज्जर के साल्हावास में शिक्षिका की हत्या के विरोध में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों युवाओं ने न्याय की मांग करते हुए पदयात्रा निकाली। उन्होंने दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और फास्ट-ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग की। युवाओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो आंदोलन तेज होगा।
संवाद सूत्र, साल्हावास(झज्जर)। क्षेत्र में शिक्षिका हत्या कांड को लेकर लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सैकड़ों युवा एकत्रित होकर गांव साल्हावास पहुंचे और न्याय की मांग को लेकर पदयात्रा निकाली।
पदयात्रा गांव की मुख्य गलियों से होकर निकाली गई। इस दौरान युवाओं ने हाथों में बैनर और तख्तियां थामकर नारेबाज़ी की और दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सज़ा देने की मांग की। युवाओं ने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है, बल्कि समाज की हर बेटी की सुरक्षा से जुड़ा प्रश्न है।
युवाओं ने प्रशासन से मांग की कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को फौरन गिरफ्तार करके फास्ट-ट्रैक कोर्ट में मामला चलाया जाए, ताकि परिवार को जल्द न्याय मिल सके। पदयात्रा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई, लेकिन युवाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
गांव के शिक्षण संस्था और महिलाओं ने भी युवाओं का साथ दिया और प्रशासन से न्याय दिलाने की अपील की। गांव के पूर्व सरपंच हुक्म, दीपक नूर, एडवोकेट विक्रम, दीपक, चेतन सैनी, सुनील जाखड़, हनुमान स्वामी, मुकुल, प्रविंद्र, बिट्टू, योगेश, कपिल व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति शामिल रहें। इस दौरान अधिवक्ताओं की टीम ने उपायुक्त को हरियाणा सरकार, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।