Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजबूत होगी दक्षिणी हरियाणा की जीवन रेखा कही जाने वाली जेएलएन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 06 Aug 2017 03:00 AM (IST)

    जागरण विशेष : - खुबडू हेड से लेकर साल्हावास तक सीसी या आरसीसी बनेगी जवाहर लाल नेहरू

    मजबूत होगी दक्षिणी हरियाणा की जीवन रेखा कही जाने वाली जेएलएन

    जागरण विशेष :

    - खुबडू हेड से लेकर साल्हावास तक सीसी या आरसीसी बनेगी जवाहर लाल नेहरू कैनाल, करीब 150 करोड़ का बजट होगा खर्च

    - सितंबर में झज्जर क्षेत्र में तैयार की जाएगी सैंपल रिच, सैंपल रिच तैयार होने के बाद शुरू होगा निर्माण कार्य

    मुकेश शर्मा, झज्जर

    दक्षिणी हरियाणा की जीवन रेखा कही जाने जवाहर लाल नेहरू कैनाल अब और मजबूत होगी। ¨सचाई विभाग की तरफ से अब इसे आरसीसी या सीसी से तैयार किया जाएगा। इस परियोजना पर विभाग की तरफ से करीब 150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सरकार ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। विभाग की तरफ से झज्जर क्षेत्र में कैनाल की बुर्जी 300 से 303 तक सैंपल रिच तैयार की जाएगी। इसमें तीन प्रकार से रिच लाइन तैयार की जाएगी और उसके बाद उनकी जांच की जाएगी। जो रिच मजबूत होगी उससे नहर का निर्माण शुरू किया जाएगा। इनमें दो रिच लाइन सीमेंट व कंकरीट तथा एक सैंपल रिच लाइन लोहे के सरिये डाल कर सीमेंट व कंकरीट से तैयार की जाएगी। सितंबर के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में इनका काम शुरू कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----

    39 साल पहले बनी थी कैनाल : वर्ष 1977-78 में सोनीपत के खुबडू हेड से लेकर रेवाड़ी व नारनौल क्षेत्र तक जवाहर लाल नेहरू कैनाल का निर्माण किया गया था। ताकि दक्षिणी हरियाणा के लोगों की प्यास बुझाई जा सके व किसानों के खेतों की ¨सचाई हो सके। नहर के निर्माण के बाद से अब तक कभी भी पूरी नहर की मरम्मत तक नहीं हो पाई थी।

    -----

    पहली बार छोड़ा जा रहा है 2750 क्यूसिक पानी

    ¨सचाई विभाग के आंकड़ों के अनुसार खुबडू हेड से लेकर बुर्जी नंबर 156000 तक नहर की क्षमता 3500 क्यूसिक पानी की है। इससे आगे इसकी क्षमता 4000 हजार क्यूसिक पानी की है। इस बार यमुना नदी में पानी की उपलब्धता के अनुसार फिलहाल जेएलएन में 2750 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार नहर के निर्माण के बाद से पहली बार नहर में इतना पानी छोड़ा गया है।

    ----

    जेएलएन कैनाल में फिलहाल पानी चल रहा है। सितंबर में वर्षा बंद होने के बाद नहर में पानी बंद होगा। उसके बाद सैंपल रिच तैयार की जाएंगी। इनकी जांच होने के बाद पास होने वाली रिच के हिसाब से निर्माण शुरू किया जाएगा।

    - आरसी सोलखा, एसई, ¨सचाई विभाग, झज्जर।

    comedy show banner