Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव करेंगे गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jan 2021 06:10 AM (IST)

    - नगराधीश शिवजीत भारती बोली जहांआरा बाग स्टेडियम में होगा जिलास्तरीय 72वां गणतंत्र दिवस समारोह

    Hero Image
    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव करेंगे गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण

    - नगराधीश शिवजीत भारती बोली, जहांआरा बाग स्टेडियम में होगा जिलास्तरीय 72वां गणतंत्र दिवस समारोह फोटो : 03 जागरण संवाददाता, झज्जर : 26 जनवरी को 72 वें गणतंत्र दिवस समारोह में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले समारोह में सूबे के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। समारोह में कोविड-19 के तहत केंद्र व राज्य सरकार की निर्धारित गाइडलाइन की अनुपालना प्रभावी ढंग से की जाएगी। नगराधीश शिवजीत भारती ने बताया कि उपायुक्त जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय का समारोह शहर के जहांआरा बाग स्टेडियम में होगा। जबकि, बेरी, बहादुरगढ़ व बादली उपमंडल मुख्यालय पर उपमंडलस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। बॉक्स : नगराधीश शिवजीत भारती ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह की तैयारियां जिला प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई हैं। समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, विद्यार्थियों के पीटी-डंबल शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकी प्रदर्शन सहित उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं, गणमान्य लोगों तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित भी किया जाएगा। समारोह में जिला प्रशासन की ओर से शहीदों के परिजनों, युद्ध वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों व पूर्व सैनिकों को भी जिला मान-सम्मान देते हुए उनका अभिनंदन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति से ओत-प्रोत रहेंगे और स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखते हुए समारोह को गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। मुख्य रिहर्सल 24 जनवरी को उपायुक्त जितेंद्र कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में होगी। उपमंडल स्तर पर एसडीएम करेंगे ध्वजारोहण : बेरी उपमंडल मुख्यालय पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में एसडीएम बेरी रविद्र कुमार, बहादुरगढ़ मुख्यालय पर डा. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम प्रांगण में एसडीएम बहादुरगढ़ हितेंद्र शर्मा तथा बादली उपमंडल मुख्यालय पर एसडीएम बादली विशाल कुमार ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी देंगे। उपमंडल स्तर पर होने वाले समारोह में मुख्यातिथि एसडीएम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभावान लोगों का सम्मान भी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें