Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिसेज हरियाणा बनने पर स्नेहा वर्मा का गिजाड़ौद गांव में हुआ सम्मान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jun 2019 06:35 AM (IST)

    संवाद सूत्र बादली गुरुग्राम में आयोजित सुंदरता प्रतियोगिता में मिसेज हरियाणा 2019 का खिताब जीत

    मिसेज हरियाणा बनने पर स्नेहा वर्मा का गिजाड़ौद गांव में हुआ सम्मान

    संवाद सूत्र, बादली : गुरुग्राम में आयोजित सुंदरता प्रतियोगिता में मिसेज हरियाणा 2019 का खिताब जीतने वाली गिजाड़ौद निवासी स्नेहा वर्मा के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने उन्हें विजेता बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी । कृषि मंत्री ने कहा कि स्नेहा वर्मा ने मिसेज हरियाणा-2019 का खिताब जीतकर अपने गांव गिजाड़ौद ,बादली विधान सभा क्षेत्र और जिला झज्जर का पूरे प्रदेश में नाम रोशन किया है। कृषि मंत्री ने स्नेहा वर्मा का सम्मान करते हुए कहा कि हम कामना करते हैं कि स्नेहा वर्मा सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए मिसेज इंडिया व मिसेज यूनिवर्स का खिताब जीतकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करे। कृषि मंत्री ने स्नेहा वर्मा को अपने ऐच्छिक कोष से 21 हजार रूपये प्रोत्साहन स्वरूप देने की घोषणा की। स्नेहा वर्मा का शनिवार को गिजाड़ौद में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इधर, ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। ---क्षेत्र के गांवों में सुनी समस्याएं कैबिनेट मंत्री औम प्रकाश धनखड़ ने क्षेत्र के गांव गिजाड़ौद, खखाना, छबीली, पटासनी व उटलौधा में ग्रामीणों से रूबरू हुए और समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों से सीधे संवाद के दौरान मिली समस्याओं के समाधान के दिशा-निर्देश दिए। गर्मी के मौसम को देखते हुए बिजली व पेयजल आपूर्ति की समयसारिणी अनुसार निर्बाध रूप से सप्लाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में प्रदेश में भी दोबारा कमल खिलाने की जरूरत है ताकि प्रदेश व बादली विधान सभा क्षेत्र में विकास का पहिया तीव्र गति से घूमता रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनखड़ ने कहा कि बादली हलके को अग्रणी बनाने के लिए योजनाबद्घ तरीके से विकास कार्य हुए हैं। कुलाना में बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए कालेज खोल पाए, नये बिजली के सब स्टेशन बनवा पाए, टेल तक नहरी पानी पहुंचाया, गांवों में पार्क एवं व्यायामशाला बनाई गई और ओपन जिम स्थापित हुए, गांवों को आपस में सड़क मार्गों से जोड़ा गया, सरकारी रेट पर बाजरा 1950 रूपये प्रति क्विटल खरीदा, सरसों सरकारी रेट पर 4200 रूपये प्रति क्विटल खरीदी, फसल खराबे का मुआवजा 12 हजार रूपये प्रति एकड़ दिया, फसल लागत मूल्य का डेढ़ गुणा भाव देने की नीति बनाकर लागू की, किसानों व श्रमिक भाईयों के लिए पेंशन योजना शुरू की। पेंशन खातों में एकमुश्त धनराशि पहुंचाई। इस अवसर पर कृषि विवि हिसार प्रबंधन बोर्ड सदस्य आनंद सागर,प्रकाश माजरा, पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रशासन की ओर से एसडीएम शिखा, डीडीपीओ हरिसिंह श्योराण, उपनिदेशक कृषि डॉ इंद्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी डॉ आर एस अहलावत, तहसीलदार मुख्तियार सिंह, बीडीपीओ रामकरण सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।