Jhajjar Road Accident: ट्रक से टकराई बच्चों से भरी स्कूल बस, हादसे में चालक समेत करीब 10 घायल; अस्पताल में भर्ती
Jhajjar Accident बुधवार सुबह को रायपुर फैक्ट्री के पास झज्जर-रेवाड़ी मार्ग पर सड़क पर एक तूड़ी(गाय को खिलाने वाला चारा) से भरा ट्रैक्टर पलटा हुआ था। उसमें पीछे से एक ट्रक की टक्कर पहले से हुई थी और ट्रक में पीछे से एक स्कूल बस की टक्कर हो गई। इस स्कूल बस में बच्चे सवार थे। ड़क दुर्घटना में चालक समेत करीब 10 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, झज्जर। बुधवार सुबह को रायपुर फैक्ट्री के पास झज्जर-रेवाड़ी मार्ग पर सड़क पर एक तूड़ी(गाय को खिलाने वाला चारा) से भरा ट्रैक्टर पलटा हुआ था।
उसमें पीछे से एक ट्रक की टक्कर पहले से हुई थी और ट्रक में पीछे से एक स्कूल बस की टक्कर हो गई।इस स्कूल बस में बच्चे सवार थे। जो माछरौली से झज्जर आ रही थी। इस सड़क दुर्घटना में चालक समेत करीब 10 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।