Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंधी के कारण जहाजगढ़ पावर हाउस में नुकसान, घंटों बिजली बाधित

    जागरण संवाददाता झज्जर दोपहर बाद आई तेज आंधी व बारिश के कारण जहाजगढ़ के पावर हाउ

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 21 Jun 2020 08:00 AM (IST)
    आंधी के कारण जहाजगढ़ पावर हाउस में नुकसान, घंटों बिजली बाधित

    जागरण संवाददाता, झज्जर : दोपहर बाद आई तेज आंधी व बारिश के कारण जहाजगढ़ के पावर हाउस में काफी नुकसान हुआ है। आंधी के कारण कई बिजली उपकरण टूट गए। जिस कारण संबंधित एरिया में भी बिजली बाधित रही।

    वहीं मुख्य लाइनों के 50 से अधिक पोल भी टूटकर गिर गए। खासकर पेड़ों के पास से गुजर रही बिजली की लाइन अधिक प्रभावित हुई हैं। आंधी व बरसात को देखते हुए निगम ने भी बिजली सप्लाई कुछ समय के लिए रोक दी। ताकि कही पर कोई बड़ा हादसा न हो। हालांकि खबर लिखे जाने तक आंधी के कारण हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी निगम की टीम सर्वे कर रही है, इसके बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में घंटों तक बिजली रही बाधित

    पुराना बस स्टैंड के समीप स्थित ट्रांसफार्मर में दिक्कत आने के चलते शनिवार को सुबह से करीब छह घंटे तक शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रही। बिजली बाधित होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना उठाना पड़ा। हालांकि दिनभर मौसम अधिक गर्म नहीं होने के कारण कुछ फायदा भी मिला। हालांकि बिजली निगम के कर्मचारियों ने इसे मरम्मत के बाद दोपहर तक ठीक करके बिजली सप्लाई दुरुस्त कर दी। दिन भर होता रहा बिजली का इंतजार

    बता दें कि सुबह करीब 8 बजे पुराना बस स्टैंड स्थित ट्रांसफार्मर में तकनीकी दिक्कत आ गई। इसके कारण जटिया मोहल्ला, प्रिया कॉलोनी, देशवाल कॉम्पलेक्स, सूपर मार्केट व पुराना बस स्टैंड स्थित मुख्य बाजार की बिजली सप्लाई बाधित रही। क्षेत्रवासियों ने बिजली बाधित रहने की शिकायत निगम को दी। शिकायत के बाद निगम की टीम पहुंची। लाइनमैन सतीश, एएलएम भूरासिंह व एएलएम हंसराज की टीम ने पुराना बस स्टैंड पर पहुंचकर मरम्मत कार्य किया। काफी देर तक चले मरम्मत कार्य के बाद दोपहर करीब 2 बजे बाद बिजली सप्लाई दुरुस्त हो पाई। जेई अनिल ने बताया कि ट्रासफार्मर में दिक्कत आने की सूचना मिलते ही टीम ने जाकर उसे ठीक कर दिया। सांपला रोड स्थित 33 केवी पावर स्टेशन में आई फॉल्ट

    सांपला रोड स्थित 33 केवी पावर स्टेशन में फॉल्ट आ जाने के कारण आधे से अधिक शहर के लोगों को रात तक बिजली का इंतजार करना पड़ा। हालांकि,दिन में कुछ समय के लिए बिजली आई थी। लेकिन, दोबारा से कट लगने के कारण इंतजार ही शेष बचा। इधर, दिन भर बिजली नहीं होने के कारण लोगों के इन्वर्टर सेट भी जवाब दे गए।

    आंधी के कारण जहाजगढ़ पावर हाउस में अधिक नुकसान हुआ है। 60 से अधिक मुख्य लाइनों के पोल टूटे हैं। नुकसान का आंकलन जारी है। निगम की टीमें मौसम खुलते ही मरम्मत कार्य में जुट गई।

    संदीप जैन, एसई, बिजली निगम।