Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 01 Feb 2021 06:00 AM (IST)

    - जिला में 137341 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित

    Hero Image
    पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ

    - जिला में 1,37,341 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित फोटो : 03 तथा 04 जागरण संवाददाता, झज्जर : रविवार को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झज्जर प्रांगण में राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डा. संजय दहिया द्वारा किया गया। सीएमओ ने पांच साल तक के बच्चे को पोलियो की दवा पिलाकर विधिवत रूप से जिले में इस अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलवाएं। सिविल सर्जन ने बताया कि पहले दिन सभी टीमें बूथ पर व दूसरे और तीसरे दिन घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाएंगी। उप सिविल सर्जन (एनएचएम/प्रतिरक्षण) डा. संजीव मलिक ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झज्जर में 644 टीमें, 150 मोबाइल टीमें व 21 ट्रांजिट टीमों का गठन जिले के सभी 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए किया गया है। जिले में गठित सभी 644 टीमों द्वारा रविवार 31 जनवरी 2021 को अपने-अपने बूथो पर आएं व लाएं गए सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। सभी मोबाइल टीमें 150 मोबाइल टीम व 21 ट्रंजिट टीमें ) ईंट-भट्टों, निर्माणाधीन इमारतों व दूर दराज पर मिलने वाले सभी 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को दवा पिलाएगी और ट्रांजिट टीमें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन अथवा भीड़ वाली जगहों पर बच्चों को दवा पिलाएगी। सोमवार व मंगलवार, 1 व 2 फरवरी को सभी टीमें जिले के सभी घरों में घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाएंगी। जिले में लगभग 1, 37, 341 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्यालय से डा. विरेंद्र अहलावत, डिप्टी डायरेक्टर प्रतिरक्षण व चाइल्ड हैल्थ ने भी जिला में पल्स पोलियो अभियान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विशेष रूप से डा. सुनीता उप सिविल सर्जन, डा. निहारिका अर्बन नोडल अधिकारी, डा.जय चिकित्सा अधिकारी, डा. रवि गोदारा, विरेंद्र औषधाकारक व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें