राज्य स्तरीय पैरा एथलीट में पूजा मोर ने जीते तीन गोल्ड मेडल
- तीन गोल्ड मेडल के साथ ही चेन्नई में होने वाली राष्ट्रीय खेलों में हुआ चयन ...और पढ़ें

- तीन गोल्ड मेडल के साथ ही चेन्नई में होने वाली राष्ट्रीय खेलों में हुआ चयन फोटो : 1 जेएचआर 18 जागरण संवाददाता, झज्जर : गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में हुए राज्य स्तरीय पैरा एथलीट खेलों में गांव रेढूवास की पूजा मोर ने तीन गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। इस जीत के साथ ही पूजा मोर का चयन 24 मार्च को चेन्नई में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए हो गया है। पूजा ने 400 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़ व लंबी कूद प्रतिस्पर्धा तीनों में प्रथम स्थान हासिल किया। अब वे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। रेढूवास निवासी पूजा फरवरी 2020 में छत्तीसगढ़ के राजयपुर में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में भी चार मेडल जीत चुकी हैं। पूजा का कहना है कि उनकी आंखें अगस्त 2021 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक पर टिकी हैं। ओलिपिक क्वालिफाई करने के लिए 400 मीटर दौड़ एक मिनट और 6 सेकेंड में पूरी करनी होती है। फिलहाल पूजा की दौड़ का समय एक मिनट और 8 सेकेंड है। उन्होंने बताया की कड़ी मेहनत से जल्द ही वो 2 सेकेंड का ये समय भी कम कर देंगी। बता दें की पूजा का भाई संदीप मोर भी अंतरराष्ट्रीय एथलीट है। देश का प्रतिनिधित्व करते हुए वर्ष 2019 में दुबई में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लिया था। छोटी बहन स्वीटी ने भी कुछ समय पहले खेलों की तरफ रुख करते हुए नौकायन खेल की श्रेणी में 16-17 फरवरी 2021 को करनाल में हुई राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालिफाई किया था। उनकी उपलब्धियों से मां जिदर देवी व पिता छत्तर सिंह समेत पूरा परिवार खुश है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।