बिजली पानी की समस्या को लेकर ओमेक्स सिटी के लोगों ने जताया रोष, फ्लैट्स से बाहर निकलकर किया प्रदर्शन
रोहतक रोड स्थित ओमेक्स सिटी में बिजली पानी की समस्या को लेक

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:
रोहतक रोड स्थित ओमेक्स सिटी में बिजली पानी की समस्या को लेकर लोगों ने रोष प्रकट किया। टू बीआर टावरों में रहने वाले लोगों ने फ्लैट्स से बाहर निकलकर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। करीब 200 लोगों ने इकट्ठा होकर एसोसिएशन के प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। एसोसिएशन के पूर्व प्रधान महिपाल मलिक, विनोद कुमार गुप्ता, गुणशील कौशिक, रमेश हुड्डा आदि ने बताया कि कई दिनों से उनके टावर में बिजली-पानी का संकट बना हुआ है। हम पूरा मेंटेंनेंस चार्ज देते हैं। बिजली पानी का बिल भी देते हैं। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बिजली पानी की समस्या को लेकर कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। एसोसिएशन के प्रधान अजीत जैन प्रधान बनने के कुछ दिन बाद यहां से चले गए और बाहर रहने लगे। कभी-कभार ही वे यहां आते हैं। जब फोन करते हैं तो काल रिसीव नहीं करते। अब अपनी समस्या किसे बताएं और कौन उसे हल करे। उन्होंने प्रशासन से एसोसिएशन भंग करके नए पदाधिकारी नियुक्त करने की मांग की है ताकि यहां के लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। उधर, एसोसिएशन के प्रधान अजीत जैन से फोन पर संपर्क नहीं हो सका। बिजली संकट को लेकर कांग्रेसियों ने जताया रोष, बोले लोगों की परेशानी के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार बहादुरगढ़ हलके समेत पूरे प्रदेश में भाजपा-जजपा सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने में फेल साबित हो रही है। भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को बिजली नहीं मिल रही है। प्रदेश सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए कंपनियों से बिजली खरीद करने की बात करके जनता को बरगलाने में लगी है। यह कहना है कांग्रेस के नेता अरुण खत्री का। उन्होंने बिजली संकट को लेकर रोष जताया। लाइनपार में अपने कार्यालय पर खत्री ने कहा कि बिजली विभाग की तरफ से शहरी क्षेत्रों में रोजाना साढ़े छह घंटे के कट लगने का शेड्यूल जारी हुआ है। हकीकत यह है कि लोगों को 10 से 12 घंटे ही बिजली मिल रही है। खत्री ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार में अडानी से 25 साल तक कम दाम पर हरियाणा को बिजली देने पर समझौता हुआ था, मगर अब अडानी ग्रुप उस समझौते को मानने से इंकार कर रहा है। सरकार को कानूनी कार्रवाई करके उसी समझौते के अनुसार कम दाम पर बिजली लेनी चाहिए। पहले बिजली अन्य राज्यों को बेची जाती थी, मगर भाजपा-जजपा सरकार तो दूसरे राज्यों से हरियाणा के लिए बिजली खरीदने में भी नाकाम साबित हो रही है। इस दौरान उमेद सिंह खत्री, जोगेंद्र, संदीप, उदयभान शर्मा, वजीर हुड्डा, महेंद्र कादियान, नफे हुड्डा, राजेंद्र प्रसाद, पुनीत गर्ग, अनिल कुमार, दीपक, मनोज शर्मा, सचिन छिल्लर, संजय मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।