Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं हूं तेरा नौकर बाबा, नौकरी रोज बजाता हूं..

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 06 Nov 2020 08:10 AM (IST)

    श्री बाबा कांशी गिरि मंदिर में 24 वें संगीतमयी सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया।

    मैं हूं तेरा नौकर बाबा, नौकरी रोज बजाता हूं..

    जागरण संवाददाता, झज्जर : सिद्ध श्री बाबा कांशी गिरि मंदिर में 24 वें संगीतमयी सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया। जिसमें राजेंद्र वधवा, लक्ष्य वर्मा, पंकज भारद्वाज, बीरबल, नयन हंस, पं. पवन कौशिक, योगेश रंजन सहित कलाकारों ने श्री सुंदरकांड पाठ एवं भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान सुंदरकांड पाठ का फेसबुक पर लाइव दिखाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भजन गायक लक्ष्य वर्मा ने मैं हूं तेरा नौकर बाबा, नौकरी रोज बजाता हूं। मुझसे काबिल मुझसे बेहतर, सेवा को तेरी तरस रहे, मुझ नालायक में क्या देखा, सोच के नयन बरस रहे आदि भजन से श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं ने बाबा का आशीर्वाद लिया। पं. पवन कौशिक ने कहा कि जो भक्त श्रद्धा भावना से श्री राम भक्त हनुमान की पूजा अर्चना करते हैं। वीर हनुमान सभी दु:खों को दूर करते है।

    पं. पवन कौशिक ने कहा कि अहोई अष्टमी का व्रत कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता हैं। अहोई अष्टमी का व्रत संतान की दीर्घायु और उनके जीवन में समृद्धि के लिए किया जाता हैं। संतान प्राप्ति के लिए अहोई अष्टमी का उपवास अत्यंत शुभ माना जाता हैं। इस दिन निर्जल व्रत रखकर मां अपनी संतान की दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य के लिए मां की पूजा करती है। अहोई अष्टमी माता बच्चों की सुरक्षा करती है, सदैव उनके साथ रहती है। यह कार्तिक मास का प्रिय एवं उत्तम उपवास है। इस व्रत को स्त्रियां संतान प्राप्ति के लिए करती है। इस बार अहोई अष्टमी का उपवास रविवार को किया जाएगा। इस व्रत में तारों की छांव में अ‌र्घ्य दिया जाता हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner