Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NHM कर्मचारियों ने कहा नहीं मिल पा रही समय पर सैलरी, कैसे चलेगा घर, आरती राव खुद देखेंगी पूरा मामला?

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Sat, 24 May 2025 03:13 PM (IST)

    झज्जर में एनएचएम कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देकर अपनी लंबित मांगों को पूरा करने का आग्रह किया। कर्मचारियों ने वेतन में देरी और सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू न करने जैसी समस्याओं का उल्लेख किया। उन्होंने कोरोना काल में किए गए अपने योगदान को भी याद दिलाया। स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    NHM कर्मचारियों ने कहा नहीं मिल पा रही समय पर सैलरी (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, झज्जर। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर झज्जर में पहुंची स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देकर मांगों को पूरी करने की गुहार लगाई।

    एनएचएम कर्मचारी संदीप कुमार जांगड़ा ने बताया एनएचएम कर्मचारियों की लंबित मांगे ज्यों की त्यों पड़ी हुई है, लेकिन सरकार से बार-बार अनुरोध करने पर भी मांगे पूरी नहीं हो पा रही। जिससे एनएचएम कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सैलरी तक नहीं मिल रही हमें'

    यहां तक की घर चलाने में भी बड़ी दिक्कत आ रही है ना तो सालाना बढ़ोतरी मिल रही है और न ही सरकार द्वारा 2021 में की गई घोषणा अनुसार सातवां वेतन मिल पा रहा। उन्होंने बताया हर महीने समय पर सैलरी मिलती थी, वह भी नही मिल रही है।

    जिससे घर चलाने के लिए दिक्कत होने लगी हैं कभी आधी सैलरी मिलती है तो कभी मिलती ही नहीं। जबकि एनएचएम कर्मचारी आम जन को स्वस्थ रखने के लिए हमेशा तत्पर रहता है, शनिवार को झज्जर पहुंची स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को अपनी लंबित मांगों को लेकर एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारी संघ झज्जर के ज्ञापन देकर गुहार लगाई। जिस पर मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा वह इस विषय को स्वयं देखेंगी।

    कोरोना काल में दिन रात किया काम

    इधर, कर्मचारियों ने बताया कोरोना काल में एनएचएम कर्मचारियों ने आमजन के स्वास्थ्य को लेकर कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ते रहे। कोरोना को मात देने में सफलता हासिल की और हरियाणा सरकार ने एनएचएम कर्मचारियों की मेहनत एवं लग्न को देखते हुए सम्मान के रूप में पांच हजार रूपये तोहफा भी देने का कार्य किया।

    लेकिन अब उन्हीं कर्मचारियों को दथ्क्कत उठानी पड़ रही है। इस मौके पर अखिल सिंघल, राजेश कुमार,मोनिका,पूनम, अनीता एएनएम,अंजू बागड़ी, सोनू व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner