Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झज्जर में मां की गला रेतकर हत्या, चादर में लिपटी मिली लाश; छोटे बेटे पर हत्या का आरोप

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 05:05 AM (IST)

    बेरी में 62 वर्षीय कृष्णा की चादर में लिपटी लाश मिली गले पर चोट के निशान थे। छोटे बेटे कर्मबीर पर हत्या का आरोप है वह दो दिन से गायब है। बड़े बेटे धर्मपाल ने पुलिस को शिकायत दी। घटनास्थल पर एक नोट मिला जिसमें कर्मबीर ने हत्या की बात स्वीकारी। कृष्णा दो दिन से मंदिर नहीं गई थी। पुलिस जांच कर रही है कर्मबीर लापता है।

    Hero Image
    वारदात संज्ञान में आने के बाद पुलिस की टीम मौके पर जांच करते हुए। (जागरण)

    संवाद सूत्र, बेरी। कस्बे के बैठान पाना में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 62 वर्षीय कृष्णा पत्नी रघुवीर का शव उनके ही मकान से बरामद हुआ। शव चद्दर में लिपटा हुआ था और गले पर चोट के निशान मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रारंभिक जांच में साफ है कि उनकी हत्या की गई है। छोटे बेटे पर हत्या का आरोप है, जो पिछले दो दिन से घर से गायब है।

    दरअसल, कृष्णा अपने छोटे बेटे कर्मबीर के साथ रहती थीं, जबकि बड़ा बेटा धर्मपाल सीआरपीएफ में श्रीनगर में तैनात है।

    शुक्रवार की सायं धर्मपाल के वापस पहुंचने के बाद की गई पड़ताल में सामने आया कि कर्मबीर ने मां की हत्या की है। बहरहाल, पुलिस को नामजद शिकायत दे दी गई है। शनिवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

    मृतका के शव के पास मिला नोट 

    मृतका के बड़े बेटे धर्मपाल, जो सीआरपीएफ में तैनात है, ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि घटना के समय वह ड्यूटी पर था। सुबह जब छोटे भाई से फोन पर संपर्क नहीं हुआ तो उसने अपने दादा जगबीर सिंह को घर जाकर देखने को कहा।

    जगबीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर देखा तो कृष्णा देवी मृत अवस्था में पड़ी थीं। शिकायत में बताया गया कि वारदात स्थल के पास ही एक नोट भी लिखा मिला है, जिसमें उसने कर्मबीर ने मां की हत्या की बात स्वीकारी हुई है।

    दो दिन से नहीं गई थी मंदिर

    कृष्णा की दिनचर्या रोज सुबह-शाम मंदिर जाने की थी, लेकिन पिछले दो दिन से वे न तो मंदिर गईं और न ही घर से बाहर निकलीं। बड़े बेटे की सूचना के बाद पड़ोसियों ने जब घर की ओर रुख किया तो बदबू आ रही थी।

    मुख्य गेट अंदर से बंद था और दूसरी गली की ओर वाले गेट पर बाहर से कुंडी लगी हुई थी। ताले की चाबी भी वहां पर रखे कूलर पर थी। कमरे का ताला खोलकर देखा गया तो अंदर का दृश्य सबको सन्न कर गया।

    कृष्णा का शव चद्दर में लिपटा हुआ था, जो सड़ने लगा था। बेरी पुलिस चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर सतबीर सिंह ने बताया, हमें सूचना मिली थी कि बैठान पाना में महिला का शव मिला है। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया। एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।

    गले पर मिले गहरे कट के निशान 

    कमरे से बरामद साक्ष्यों और शव की हालत से स्पष्ट हुआ कि वारदात करीब दो दिन पहले हुई। गले पर चोट के गहरे निशान हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। छोटा बेटा कर्मबीर नशे का आदी बताया जा रहा है और घटना के बाद से लापता है।

    पड़ोसियों ने उसे अंतिम बार वीरवार की सुबह बैग लेकर जाते देखा था। इधर, वारदात सामने आने के बाद बड़े बेटे को सूचना दी गई, जो कि श्रीनगर से बेरी के लिए रवाना हो गया। शुक्रवार सायं उसने पहुंचने के बाद पुलिस को शिकायत दी है।