झज्जर के कॉलेजों में खाली सीटों को भरने के लिए फिर से खुला एडमिशन पोर्टल, 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
झज्जर के कॉलेजों में खाली सीटों को भरने के लिए एडमिशन पोर्टल 30 सितंबर तक फिर से खुल गया है। बीए बीएससी बीकॉम बीबीए बीसीए और एमए एमएससी एमकॉम कक्षाओं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। तीसरे वर्ष के छात्र 30 सितंबर तक फीस भी जमा कर सकते हैं। नेहरू कॉलेज में अभी भी कई सीटें खाली हैं इसलिए इच्छुक छात्र जल्द आवेदन करें।

जागरण संवाददाता, झज्जर। विभिन्न कॉलेजों की सभी कक्षाओं की खाली सीटों को भरने के लिए एडमिशन पोर्टल 30 सितंबर तक फिर खोल दिया गया है। बीए, बीएससी, बीकाम, बीबीए तथा बीसीए की स्नातक कक्षाओं और एमए, एमएससी और एमकॉम की स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिले के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग के एडमिशन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
दूसरी ओर तीसरे वर्ष के जिन विद्यार्थियों ने अभी तक फीस नहीं भरी है, वे भी 30 सितम्बर तक आनलाइन फीस भर सकते हैं। मीडिया प्रभारी डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि नेहरू कालेज में स्नातक कक्षाओं की 1200 सीटों से से 652 भरी जा चुकी हैं और 548 खाली हैं।
स्नातकोत्तर कक्षाओं की 370 सीटों में से 198 भरी गई हैं और 172 खाली हैं। एमए हिंदी की 30 सीटों में सभी, एमए अंग्रेजी की 30 में से 29, एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार की 30 में से 20 एमए मनोविज्ञान की 40 में से 22, एमए भूगोल की 40 में से 25, एमएससी गणित की 40 में से 26, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान की 40 में से 16 और एमकाम की 120 में से 30 सीटें भरी जा चुकी हैं।
इस प्रकार एमए अंग्रेजी की 01, एमए भूगोल की 15, एमए जनसंचार एवं पत्रकारिता की 10, एमए मनोविज्ञान की 18, एमकाम की 90, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान की 24 और एमएससी गणित की 14 सीटें खाली हैं। उधर, बीए की 480 में से 374, बीबीए की 80 में से 65, बीकॉम की 140 में से 41, बीसीए की 80 में से 68, बीएससी लाइफ साइंस की 80 में से 54, बीएससी फिजिकल साइंस में 300 में से 27 और बीएससी गणित की 40 में से 23 सीटें भरी जा चुकी हैं।
इस तरह बीए की 106, बीबीए की 15, बीकाम की 99, बीसीए की 12, बीएससी लाइफ साइंस की 26, बीएससी फिजिकल साइंस की 273 और बीएससी गणित की 17 सीटें खाली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।