Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेरणा स्त्रोत भगत सिंह की कुर्बानी से सीखें युवा

    छोटी सी उम्र में दूरदृष्टि धैर्य आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता जैसे गुणों के लिए भगतसिंह को याद रखा जाएगा

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 24 Mar 2021 06:20 AM (IST)
    Hero Image
    प्रेरणा स्त्रोत भगत सिंह की कुर्बानी से सीखें युवा

    छोटी सी उम्र में दूरदृष्टि, धैर्य, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता जैसे गुणों के लिए भगतसिंह को याद रखा जाएगा संवाद सूत्र, साल्हावास : एचडी शैक्षणिक संस्थान में मंगलवार को शहीदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत प्रसंग, नाटक, कहानी और गीत प्रस्तुत किए। जिसमें ग्रुप निदेशक रमेश गुलिया, प्राचार्य विशाल नेहरा एवं सतबीर सिंह ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और उन्हें भावभीनी श्रद्वांजलि दी। उपप्राचार्य रविद्र जांगड़ा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उन महापुरुषों की कुर्बानी याद दिलानी थी, जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते मौत को गले लगाया। इस अवसर पर निदेशक रमेश गुलिया ने विद्यार्थियों को शहीदों का सम्मान करने की प्रेरणा देते हुए बताया कि मात्र 23 वर्ष की उम्र में देश के लिए शहीद होने वाले भगत सिंह आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। छोटी सी उम्र में दूरदृष्टि, धैर्य, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता जैसे गुणों के लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने अपने संभाषण में बताया कि ऐसे वीर सपूतों के बलिदानों से ही हमें आजादी मिली है। यह दिन हमें बहुत कुछ सोचने, विचारने और भविष्य में कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करता है। उनका जज्बा आज के युवाओं में रोमांच भरता है। हमें भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों के आदर्शों को अपनाना चाहिए। जिन्होंने अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज उठाई। वे सच्चे अर्थों में उस दौर के नहीं बल्कि हर दौर के नायक है, जो नवयुवकों के पथ-प्रदर्शक बने रहेगें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें