पंचतत्व में विलीन हुआ खेड़ी खुम्मार गांव का लाडला कृष्ण कुमार
जागरण संवाददाता झज्जर मेरठ में ट्रेनिग के दौरान गोली लगने से शहीद हुए खेड़ी खुम्मार गा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, झज्जर : मेरठ में ट्रेनिग के दौरान गोली लगने से शहीद हुए खेड़ी खुम्मार गांव के सपूत कृष्ण कुमार को सात वर्षीय पुत्र जिगर ने चाचा श्रवण के साथ मुखाग्नि दी। राजकीय सम्मान के साथ गांव के सरकारी स्कूल के सामने की जमीन पर हजारों लोगों की मौजूदगी में कृष्ण कुमार अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि गगनभेदी नारों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। जिला मुख्यालय से करीब अढ़ाई किलोमीटर दूर खेड़ी खुम्मार के बेटे व थल सेना में हवलदार के पद पर मेरठ स्थित फील्ड रेजिमेंट में तैनात सैनिक कृष्ण का अंतिम यात्रा के रूप में यह सफर करीब एक घंटे में तय हुआ। परिवार के सदस्यों को ढांढ़स बंधाने के बाद यात्रा में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, सांसद अरविद शर्मा, विधायक नरेश कौशिक विधायक गीता भुक्कल, पूर्व मंत्री कांता देवी, चेयरपर्सन सुनीता चौहान सहित अन्य पैदल चलें। अंतिम संस्कार में मेरठ से पहुंची सेना के जवानों की टुकड़ी और हरियाणा पुलिस के जवानों की टुकड़ी ने हवाई फायर और मातमी धुन के साथ कृष्ण को अंतिम सलामी दी। पूरा माहौल गमगीन और भावपूर्ण हो गया। कृषि मंत्री ओम प्रकाश और सांसद डा. अरविद शर्मा ने शोकाकुल परिजन को ढाढ़ंस बंधाया और श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद कहा कि ऐसे वीर सपूत पर हमें नाज है। प्रभु से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शहीद के परिवार में माता अनिता, पत्नी ज्योति, पुत्र जिगर, हर्षित, बहन सुमन तथा भाई श्रवण है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।