Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजदूर था कार्य में व्यस्त, बेटी को साइबर ठग ने लगाया 20 हजार रुपये का चूना

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Kumar
    Updated: Fri, 25 Nov 2022 10:30 AM (IST)

    अनिल ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का कार्य करता है। शाम के समय वह घर पर मौजूद नहीं था। इसी दौरान उसके नंबर पर फोन आया। फोन उसकी बेटी ने उठाया। साइबर ठग ने कहा कि उसके पापा को 20 हजार रूपये देने है और ठगी कर दी

    Hero Image
    झज्‍जर में ठगी करने का मामला सामने आया है

    जागरण संवाददाता, झज्जर : साइबर ठगों ने अब ठगी करने के लिए नए तरीके को निकाल लिया है।  साइबर ठग बारकोड की मदद से लोगों को चूना लगा रहे हैं। दरअसल दमदमा मोहल्ले के एक निवासी के साथ 20 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने ना तो साइबर ठग को ओटीपी सेंड की और ना ही अपना बारकोड दिया। उसके बावजूद उसके अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए। फिलहाल पीड़ित ने मामले की जानकारी साइबर सिटी थाना में दी ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दी शिकायत में दमदमा मोहल्ला निवासी अनिल ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का कार्य करता है। शाम के समय वह घर पर मौजूद नहीं था। इसी दौरान उसके नंबर पर फोन आया। फोन उसकी बेटी ने उठाया। इस दौरान साइबर ठग ने कहा कि उसके पापा को 20 हजार रूपये देने है। अनिल का कहना है कि बेटी ने जानकार समझ कर उस पर विश्वास कर लिया। साइबर ठग ने अनिल की बेटी को आनलाइन पैसे भेजने की बात कही।

    अनिल की बेटी को एक रुपये आनलाइन ट्रांसफर किया। मगर पैसे नहीं पहुंचे। तब साइबर ठग ने अपना बारकोड दिया और कहा कि बारकोड पर स्कैन करने से पैसा अपने आप उसके अकाउंट में आ जाएगा। अनिल की बेटी का कहना है कि जब उसने बारकोड स्कैन किया तो पैसा 1 रूपये उसके पास आ गए।

    कुछ समय बाद अकाउंट से मैसेज आया कि 20 हजार कट गए हैं। जब उसकी बेटी ने उपरोक्त नंबर पर फोन किया तो वह स्विच आफ आने लगा। उसके बाद मामले की जानकारी साइबर थाना को दी गई। फिलहाल साइबर थाना की पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

    1930 पर करें काल

    ठगी का शिकार हुए व्यक्तियों के लिए विशेष ध्यान रखने योग्य बात यह कि घटना के बाद जितने कम समय में 1930 पर शिकायत दर्ज कराई जाएगी, आनलाइन धोखाधड़ी से ठगे गए पैसे वापिस होने के मौके उतने ही अधिक होंगे।