Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झज्जर में पुलिस और RAF का संयुक्त रूट मार्च, संवेदनशील इलाकों का लिया जायजा

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 03:06 PM (IST)

    झज्जर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने संयुक्त रूप से रूट मार्च का आयोजन किया। इस मार्च का उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना और नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना था। आरएएफ की टीम ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में मार्च किया भौगोलिक जानकारी प्राप्त की और नागरिकों से बातचीत की। अधिकारियों ने बताया कि इसका मकसद संभावित स्थितियों से निपटने की तैयारी करना है।

    Hero Image
    पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स का संयुक्त रूट मार्च, लिया इलाके की संवेदनशीलता का जायजा (File Photo)

    जागरण संवाददाता, झज्जर। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आमजन में सुरक्षा का विश्वास मजबूत करने के उद्देश्य से झज्जर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) ने संयुक्त रूप से रूट मार्च का आयोजन किया।

    यह मार्च नई दिल्ली से आई आरएएफ की सी/194 बटालियन की टीम द्वारा कमांडेंट किशोर कुमार के निर्देशन और सहायक कमांडेंट राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में किया गया।

    रूट मार्च झज्जर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों, मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों में निकाला गया। इस दौरान आरएएफ और पुलिस जवानों ने इलाके की भौगोलिक और सामाजिक संरचना की गहन जानकारी ली और आम नागरिकों से संवाद स्थापित किया। उनकी उपस्थिति से क्षेत्र में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य किसी भी संभावित अप्रिय स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारी करना, क्षेत्र की संवेदनशीलता को समझना और आमजन में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना है।

    इस अवसर पर आसौदा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार, सेक्टर-6 बहादुरगढ़ थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर दीपक कुमार, लाईन पार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमजीत सिंह, सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनकर यादव और सादर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह अपनी-अपनी टीमों सहित मौजूद रहे।